जम्मू कश्मीर आए 36 खाड़ी देशों के CEO से मिले LG मनोज सिन्हा, निवेश को लेकर 2 घंटे तक चली मीटिंग
खाड़ी देशों के करीब 36 CEOs के प्रतिनिधिमंडल का निवेश की गुंजाइश तलाशने के लिए कश्मीर दौरा काफी अहमियत रखता है. आज श्रीनगर में इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हुई.

जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए करीब 36 खाड़ी देशों के CEOs के साथ आज उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के साथ केन्द्र शासित राज्य में निवेश को लेकर बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक के बाद UAE से आए CEOs ने भी कहा की कश्मीर में हालात बदल रहे हैं.
परिसीमन का काम खत्म होते ही जम्मू कश्मीर में चुनाव कराए जा सकते हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी 24 अप्रैल को कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले खाड़ी देशों के करीब 36 CEOs के प्रतिनिधिमंडल का निवेश की गुंजाइश तलाशने के लिए कश्मीर दौरा काफी अहमियत रखता है. आज श्रीनगर में इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हुई.
बैठक करीब दो घंटे चली और इसमें जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री और कॉमर्स रंजन ठाकुर भी शामिल रहे. 2 घंटे चली इस बैठक के बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले दो सालों में बड़ा बदलाव शुरू हुआ. नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई गई है, देश में सबसे बेहतर इंडस्ट्रियल पॉलिसी है. उप राज्यपाल ने कहा कि 6 महीनों में 70 हजार करोड़ का निवेश पार कर जाएगा.
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ये भी कहा कि हमने इस प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है, उनकी सभी चिंताओं का जल्द हल किया जाएगा और जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. वहीं इस बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल CEOs ने कहा कि जम्मू कश्मीर में निवेश का बहुत बड़ा मौका है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि 27 हज़ार करोड़ के निवेश के प्रपोज़ल को मंज़ूरी दी जा चुकी है और कश्मीर बदलाव की दहलीज पर खड़ा है और अब समृद्धि भी आएगी, रोजगार भी आएगा.
ये भी पढ़ें- 12वीं के नंबर नहीं, एंट्रेंस से होंगे 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, UGC चेयरमैन ने समझाई CUET पैटर्न की ABCD
Source: IOCL























