Coronavirus: अपने अनुयायियों को कोरोना के प्रति जागरूक करें धार्मिक संगठनों के नेता: LG जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के 14 नए मामले सामने आने के साथ यहां इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है. इस महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.

जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने प्रदेश के अनेक धर्मगुरुओं और विभिन्न धार्मिक समूहों के प्रमुखों से बातचीत की और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विचार विमर्श किया. उपराज्यपाल ने धर्मगुरुओं को अपने अनुयायियों को किसी तरह की सभाएं न करने की सलाह देने की भी बात कही.
उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने प्रदेश के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम समेत जम्मू और कश्मीर के मंडलआयुक्त और अनेक धर्मगुरुओं और विभिन्न धार्मिक समूहों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए यह बैठक की. उपराज्यपाल ने कहा कि जब तक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को रोकने के प्रयासों में आम जनता जनता भाग नहीं लेती और सरकार का सहयोग नहीं करती तब तक सरकार अकेले इससे नहीं लड़ सकती. उन्होंने कहा, "धार्मिक और आध्यात्मिक नेताओं की व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक दूरियों को बनाए रखने के महत्व के साथ एक ईमानदार व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है."
गिरीश चंद्र मुर्मू ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संबंधित दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूकता संदेश फैलाने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे मीडिया माध्यमों का उपयोग करने की सलाह भी दी.
उपराज्यपाल ने धार्मिक नेताओं से अपील की कि वे अपने अनुयायियों से स्वेच्छा से दिल्ली में आयोजित मरकज में अपनी यात्रा के इतिहास और भागीदारी की रिपोर्ट करें, और आगामी त्यौहारों के दौरान स्टे एट होम की प्रथा को अपनाएं.
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त होगी कोरोना वायरस की जांच और इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा Coronavirus: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की मांग, भारत कर रहा है विचारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























