Coronavirus: आज लॉकडाउन का आखिरी दिन, देश में अब संक्रमण के 9352 मामले, 324 लोगों की मौत
देश में आज 21 दिनों के लॉकडाउन का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे.सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य मौत के मामले में भी पहले नंबर पर हैं.

नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 9 हजार 352 हो गई है. इनमें से 8 हजार 48 एक्टिव पेशेंट है और 979 लोग ठीक हुए है. इस महामारी से अबतक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य मौत के मामले में भी पहले नंबर पर हैं. देश में आज 21 दिनों के लॉकडाउन का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?,
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 160, मध्य प्रदेश में 43, गुजरात में 26, पंजाब में 11, दिल्ली में 24, तमिलनाडु में 11, तेलंगाना में 16, आंध्र प्रदेश में 7, कर्नाटक में 6, पश्चिम बंगाल में 7, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 5, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के दौरान जिला स्तर पर किये गये प्रयासों का परिणाम मिलना शुरु हो गया है. संक्रमण से प्रभावित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. इन जिलों में महाराष्ट्र का बूंदिया, छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बिलासपुर, केरल में वायनाड, मणिपुर में इंफाल पश्चिम और बिहार में पटना, नालंदा एवं मुंगेर जिले शामिल हैं.
लॉकडाउन के बीच मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये मालवाहक वाहनों की आवाजाही को अबाध बनाने को कहा है. साथ ही मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाईयों और लघु, मध्यम और सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमों को भी सुचारु बनाये रखने के उपाय करने को कहा है.
इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के लिए अब तक 2,06,213 परीक्षण किये जा चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान 156 सरकारी प्रयोगशालाओं में किये गये 14,855 परीक्षण और निज क्षेत्र की 69 प्रयोगशालाओं में किये गये 1913 परीक्षण भी शामिल हैं.
देश में पर्याप्त परीक्षण सुविधायें उपलब्ध होने का विश्वास व्यक्त करते हुए आईसीएमआर ने कहा, ‘‘हमारे पास अगले छह सप्ताह तक परीक्षण करने के पर्याप्त भंडार मौजूद हैं.’’ कोरोना के परीक्षण की त्वरित जांच करने वाली किट की चीन से आपूर्ति के सवाल पर आईसीएमआर ने बताया कि जांच किट की पहली खेप चीन से 15 अप्रैल को पहुंचने की संभावना है.
Source: IOCL






















