अटल की प्रार्थना सभा में बोले आडवाणी, ‘65 सालों तक उनसे दोस्ती मेरा सौभाग्य, उनसे बहुत कुछ सीखा’
लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि आज किसी सभा में अटल बिहारी वाजपेयी की अनुपस्थिति में बोल रहा हूं इसका मुझे बेहद दुख है.

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मेरी मित्रता अटल जी के साथ 65 सालों तक रही. उन्होंने कहा कि आज किसी सभा में अटल बिहारी वाजपेयी की अनुपस्थिति में बोल रहा हूं इसका मुझे बेहद दुख है.
मैंने अटल बिहारी वाजपेयी से बहुत कुछ सीखा है- आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, ‘’मैंने अटल बिहारी वाजपेयी से बहुत कुछ सीखा है. अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर कहते थे कि मैं कितने दिन रहूंगा, उसे सुनकर कष्ट होता था. आज स्वंय अटल बिहारी वाजपेयी उपस्थित नहीं हैं और उनकी याद में ऐसी सभा हो रही है जिसमें न केवल उन्हें जानने वाले बल्कि कई अलग-अलग क्षेत्रों से लोग उपस्थित हैं, इसकी मुझे खुशी है.’’
वाजपेयी की प्रार्थना सभा में बोले पीएम मोदी- ‘सिर्फ नाम से ही नहीं वह व्यवहार से भी अटल थे’
वाजपेयी के लिए ऐसी सभा को मैं संबोधित करूंगा ये कभी सोचा नहीं था- आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, ‘’जीवन में बहुत सी सभाएं संबोधित की हैं लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के लिए ऐसी सभा को मैं संबोधित करूंगा ये कभी सोचा नहीं था. अटल जी से हमनें बहुत कुछ सिखा और हमनें उनसे बहुत कुछ पाया. अटल जी ने जो कुछ हमें सिखाया उसको ग्रहण करके हम सभी अपना जीवन व्यतीत करें.’’
बता दें कि इसी महीने की 16 तारीख को भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया था. अगने दिन यानी 17 अगस्त को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के शिष्टाचार की चिट्ठी को पाक ने बताया बातचीत की पेशकश, कहा- 'कश्मीर एक सच है' Paytm से लेकर नेट बैंकिंग तक, इस तरह आप भी दे सकते हैं केरल में फंसे लोगों के लिए डोनेशन, जानें पूरा Process गौतम गंभीर के जल्द बीजेपी में शामिल होने की चर्चा, दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव Source: IOCL























