कोलकाता: सोशल मीडिया पर मिली धमकियों के विरोध में टीएमसी-लेफ्ट समर्थक कलाकारों का विरोध प्रदर्शन
टीएमसी और लेफ्ट समर्थक कलाकारों, साहित्यकारों और संस्कृति जगत के लोगों ने कहा कि ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की लड़ाई है.

कोलकाता: हाल ही में बंगाल की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो अभिनेत्रियों को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली थी. इसके विरोध में सोमवार को धर्मताला इलाके में लेफ्ट और टीएमसी समर्थक कई अभिनेता, साहित्यकार और संस्कृति जगत से जुड़े लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर है. अभिनेत्रियों को रेप की धमकी मिलने की बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुरशुरा की रैली में उठाई.
इन धमकियों के विरोध में टॉलीगंज फ़िल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेता उनके साथी सोमवार को दोपहर में कोलकाता की सड़कों पर विरोध दर्ज करने उतरे. उनका विरोध करीब दो घंटे तक चला. ‘ए कोन शोकाल, रातेर चेएओ अंधोकर’ नाम की सभा का आयोजन किया गया, जिसका अर्थ ‘ये कैसी सुबह है जो रात से भी अंधेरा है’ है. टॉलीगंज फ़िल्म इंडस्ट्री के लेफ्ट और टीएमसी कैम्प के कई बड़े नाम इसमें शामिल हुए.
इसके साथ ही विक्टोरिया मेमोरियल में 23 जनवरी को ममता बनर्जी के भाषण से पहले जय श्रीराम की नारेबाजी की भी इन लोगों ने निंदा की. फिल्मी कलाकारों ने कहा कि राज्य में ‘फासिस्ट राज’ कायम नहीं होने देंगे. टीएससी और लेफ्ट से जुड़े अभिनेता, साहित्यकारों और संस्कृति जगत के जाने माने लोगों ने बीजेपी पर निशाना साधा. अब अब माना जा रहा है कि बीजेपी से जुड़े अभिनेता भी बहुत ही जल्दी सड़क पर उतरने वाले हैं और अपनी बात रखेंगे.
मुंबई में किसानों की रैली में पहुंची कांग्रेस और एनसीपी, आखिर शिवसेना क्यों रही नदारद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















