लग्जरी लाइफस्टाइल और कर्ज में डूबी जिंदगियां... कोलकाता ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने खोले कई बड़े राज
Kolkata Triple Murder Case: कोलकाता में 3 महिलाओं के रहस्यमयी हत्या को लेकर अब नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में पता चला परिवार लंबे समय से कर्ज में डूबा था और ये हत्या प्लानिंग के तहत की गई.

Kolkata Triple Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार (19 फरवरी,2025) को एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया था. पुलिस की जांच में इस घटना से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतकों में रोमी दे, सुदेशना दे और एक 14 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं. पुलिस को संदेह है कि इनकी हत्या परिवार के ही दो भाइयों, प्रसुन दे और प्रणय दे ने की.
फिलहाल, दोनों आरोपी भाई अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनसे गहन पूछताछ की जाएगी. जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कर्ज के बोझ और ऐशोआराम की आदत के कारण उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
कैसे सामने आया ये मामला?
दरअसल, 19 फरवरी की सुबह, कोलकाता के तांगरा इलाके में ट्रैफिक पुलिस को एक सड़क हादसे की सूचना मिली. जब पुलिस प्रसुन और प्रणय के घर पहुंची, तो वहां का दृश्य स्तब्ध करने वाला था. घर के अंदर तीन शव पड़े थे. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या समझा गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस थ्योरी को गलत साबित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों की हत्या की गई थी.
हत्या के बाद आत्महत्या की योजना थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रसुन और प्रणय ने पहले अपनी पत्नियों और प्रसुन की बेटी की हत्या की. इसके बाद, दोनों आत्महत्या करने की योजना बना रहे थे. वे एक गाड़ी में सवार होकर निकले, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यही कारण रहा कि उनकी आत्महत्या की योजना विफल हो गई.
हत्या की वजह: कर्ज और महंगी जीवनशैली
पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार का चमड़े के सामान का कारोबार था, लेकिन वे भारी कर्ज में डूबे हुए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कर्ज की रकम इतनी अधिक थी कि इसे चुकाना मुश्किल हो गया था. शानदार जीवनशैली के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ती गई. महंगे कपड़े, लग्जरी गाड़ियां और खर्चीला रहन-सहन जारी रहा. परिवार के करीबी लोगों से पूछताछ में पता चला कि भारी कर्ज के बावजूद दोनों भाई फिजूलखर्ची करते रहे. बढ़ते कर्ज और बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने इस भयावह घटना को अंजाम देने के लिए मजबूर कर दिया.
बंद थे सीसीटीवी कैमरे
जांच के दौरान एक और बड़ा सबूत सामने आया है. जिस दिन यह घटना घटी, उस दिन घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. पुलिस को संदेह है कि कैमरे जानबूझकर बंद किए गए थे, ताकि सबूत मिटाए जा सकें. इस खुलासे के बाद, पुलिस की जांच और तेज हो गई है. दोनों भाइयों से पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी.
ये भी पढ़ें: धर्म का मखौल, विदेशी ताकतें... बागेश्वर से पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला; भाषण की बड़ी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















