योगीराज में अखिलेश यादव के साथ पुलिस की बदसलूकी का वायरल सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पुलिस धक्कामुक्की करते दिखाई दे रही है. दावा है कि यूपी के सीएम योगी के राज में एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ दुर्व्यहार किया गया.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में ? करीब डेढ़ मिनट के इस हिलते डुलते वीडियो में सफेद कुर्ता पायजामा और सदरी पहने अखिलेश यादव हैं. पुलिस उनका हाथ पकड़े हुए है, मीडिया के माइक हैं और अखिलेश को पुलिस अपने साथ ले जा रही है.
इसी बीच अखिलेश को गुस्सा आ जाता है और पुलिस को झिडकते हुए पूछते हैं कि प्रेस से बात क्यों नहीं करने दी जा रही? इसके बाद अखिलेश मीडिया को बयान देना शुरू कर देते हैं, लेकिन 15 सेकेंड के भीतर एक पुलिस वाला अखिलेश को धक्का देते हुए गाड़ी में बिठाता है. गाड़ी का दरवाजा बंद किया जाता है, दूसरा पुलिसवाला आगे बैठता है और हॉर्न बजाती गाड़ी को वहां से रवाना कर दिया जाता है.
क्या वाकई योगीराज में अखिलेश यादव के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है? एबीपी न्यूज़ ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पचा चला कि पुलिस के साथ अखिलेश यादव की धक्कामुक्की वाला ये वीडियो 6 साल पहले 9 मार्च 2011 का है. यानि वीडियो तब का है जब उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार थी. अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने यूपी की बीएसपी सरकार के खिलाफ बीएसपी हटाओ प्रदेश बचाओ का नारा देते हुए तीन दिन के प्रदर्शन का एलान किया था.
समाजवादी पार्टी के तीन दिन के प्रदर्शन के लिए जैसे ही अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे उन्हें वहीं से पुलिस ने उठा लिया. अखिलेश ने अपने एक साथी को एयरपोर्ट पर चुपके से ऑटो लाने को कहा था. लेकिन पुलिस ने मोबाइल पर बात चीत सुन ली थी. वीडियो में जो पुलिस अफसर जो दिख रहे हैं वो भीम प्रिय अशोक हैं.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि अखिलेश यादव के साथ वीडियो में जो दिख रहा है वैसा बर्ताव पुलिस ने किया था लेकिन तब यूपी में मायावती की सरकार थी योगी आदित्यनाथ की नहीं. इसलिए वीडियो सच है लेकिन योगीराज में अखिलेश के साथ दुर्व्यवहार वाला दावा झूठा साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















