‘मैं हजारों मुसलमानों से मिला और उन्होंने वक्फ का…’, श्रीनगर में Waqf Bill को लेकर क्या बोले किरेन रिजिजू?
Kiren Rijiju On Waqf Bill: जम्मू-कश्मीर के राज्य के मुद्दे पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने ही इसे समय रहते बहाल करने का आश्वासन दिया है.

Kiren Rijiju On Waqf Bill: केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (15 फरवरी, 2025) को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक देश भर में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के लिए प्रस्तावित किया गया है. कुछ लोग इसे लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है.
श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने उन चिंताओं को खारिज कर दिया कि संशोधन से वक्फ संपत्तियां मुसलमानों से छीन ली जाएंगी. वह बोले, "कुछ लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है. हमारा उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना है ताकि गरीबों को इन संपत्तियों का लाभ मिल सके."
क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी साथ हैं?
यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू विधेयक का समर्थन करते हैं, रिजिजू ने कहा कि वे दोनों ही वक्फ बिल पर सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा, "मैंने हजारों मुसलमानों से मुलाकात की है और उन्होंने भी समुदाय की बेहतरी के लिए इन संशोधनों का समर्थन किया है."
जामिया मस्जिद को बंद करने पर क्या बोले रिजिजू?
पुलिस की ओर से जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) की पुस्तकों को जब्त करने पर मंत्री ने कहा कि यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा था और पुलिस ने विशिष्ट कारणों से कार्रवाई की होगी. उन्होंने श्रीनगर की जामिया मस्जिद को बंद करने पर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर सरकार का मामला है. रिजिजू ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला रहे हैं. उन्होंने चुनौती दी, "मुझे भ्रष्टाचार में लिप्त एक भी भाजपा मंत्री दिखाओ."
‘जम्मू-कश्मीर के विकास कर रही केंद्र सरकार’
जम्मू-कश्मीर के राज्य के मुद्दे पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने ही इसे समय रहते बहाल करने का आश्वासन दिया है. रिजिजू ने केंद्रीय बजट के बारे में भी जानकारी साझा की और कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर के विकास का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "हम यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें- केरल में नहीं थम रही रैगिंग की घटनाएं, नर्सिंग स्टूडेंट के बाद 11वीं के छात्र का हाथ तोड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















