KIIT कॉलेज में नेपाली लड़की की मौत के मामले में आरोपी छात्र हुआ गिरफ्तार, जानें क्या बोले पुलिस कमिश्नर
KIIT Nepali Student Death: इस पूरे मामले में KIIT यूनिवर्सिटी के दो सुरक्षा कर्मचारियों, अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत कई लोगों को निलंबित कर दिया गया है.

KIIT Nepali Student Death: उड़ीसा के KIIT कॉलेज में नेपाली छात्रा की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामले में भुवनेश्वर के कटक पुलिस कमिश्नरेट ने कहा है कि आरोपी छात्र अद्विक श्रीवास्तव को सोमवार (17 फरवरी, 2025) को गिरफ्तार किया गया और उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कहा गया कि मामले की जांच लगातार जारी है, जिसमें सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त किया गया है.
24 घंटे हेल्पलाइन नंबर किया जारी
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कहा गया कि नेपाली छात्रों सहित सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर छात्र उनकी ओर से 24 घंटे उपलब्ध नंबर- 8280338301 पर पुलिस कमिश्नरेट से संपर्क कर सकते हैं.
कई अधिकारियों को किया गया निलंबित
वहीं इस पूरे मामले में KIIT यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ज्ञान रंजन मोहंती ने कहा है, “अधिकारी और पूरा स्टाफ 16 फरवरी को हुई घटना पर गहरा अफसोस जताता है. दो सुरक्षा कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है, दो वरिष्ठ छात्रावास अधिकारियों को और अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.”
कॉलेज परिसरों में स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू
ज्ञान रंजन मोहंती ने कहा, “कर्मचारी छात्रों को जल्द से जल्द कैंपस में लौटने के लिए राजी कर रहे हैं. हमारे नेपाली छात्रों की वापसी की सुविधा के लिए हमारे परिसरों में एक समर्पित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू है. हमारे कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन के दौरान कुछ टिप्पणियां की गई थी. हम किसी भी परेशानी के लिए क्षमा चाहते हैं. हम अपने छात्रों की सुरक्षा और भलाई को सबसे ऊपर रखते हैं.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















