एक्सप्लोरर
केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-'100 दिनों बाद ममता बनर्जी भी जय श्रीराम कहेंगी'
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 100 दिनों के बाद ममता बनर्जी भी जय श्री राम, जय श्री राम कहेंगी.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "100 दिनों के बाद ममता बनर्जी भी जय श्री राम, जय श्री राम कहेंगी." बता दें कि हाल ही में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे. वहीं, ममता बनर्जी के मंच पर आते ही कुछ लोग 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगे थे. बाद में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर सुभाष चंद्र बोस का अपमान करने का आरोप भी लगाया था. अपने कल के ट्वीट पर भी की बात केशव प्रसाद मौर्य ने कल ट्विटर पर ट्वीट किया था, "जय श्रीराम जयघोष सुनते ही चिढ़ने वाली वर्तमान मुख्यमंत्री ममता दीदी 100 दिन बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही चिल्ला चिल्ला कर जय श्रीराम जय श्रीराम कहेंगी." एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कल के अपने ट्वीट पर भी बात की. उन्होंने कहा, "राम सबके हैं. बंगाल के राम को जगाने आया हूं. लोग जग भी रहे हैं और जय श्री राम भी बोल रहे हैं." मौर्य ने टीएमसी पर जमकर साधा निशाना मौर्य ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, टीएमसी लालची लोगों से भरी है. ये लोग राम के अस्तित्व को नकारते हैं लेकिन आज बंगाल की गलियारों में जय श्री राम का जयघोष है." उन्होंने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पर बीजेपी की तैयारियों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "बूथ स्तर पर यहां लोग तैयार हैं. हमें घुसपैठियों को रोकना है." उन्होंने आगे कहा, "हम राज्य में हो रही गुंडागर्दी को भी रोकेंगे. सिर्फ नेता ही नहीं जानता भी हमारे साथ है. नेताओं से पहले से ही यहां की जनता बीजेपी में शामिल हो रही थी."
ये भी पढ़ें
मुंबई: किरीट सोमैया के बेटे से पुलिस ने की तीन घंटे पूछताछ, ठेकेदार को डरा धमकाकर काम हड़पने का आरोप
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























