Exclusive: प्रियंका गांधी को केरल के वायनाड से क्यों चुनावी मैदान में उतारा, केसी वेणुगोपाल ने बताया
KC Venugopal Interview: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रियंका गांधी के केरल के वायनाड सीट से चुनावी पारी का आगाज करने के पार्टी के फैसले का कारण एबीपी न्यूज़ को बताते हुए कहा कि हमारी जीत होगी.

KC Venugopal Exclusive Interview: कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखेंगे और केरल की अपनी वायनाड सीट खाली कर देंगे. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से अपनी चुनावी पारी का आगाज करते हुए उपचुनाव लड़ेंगी. इस बीच कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के फैसले की वजह बताई है.
केसी वेणुगोपाल से सवाल किया गया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली सीट अपने पास क्यों रखी और प्रियंका गांधी को वायनाड से चुनाव लड़ाने का फैसला क्यों लिया गया? उन्होंने इसके जवाब में एबीपी न्यूज़ से कहा, ''रायबरेली हमारी सीट है. इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी की सीट है. नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ है और ये सीट हमारी पसंद है. केरल और वायनाड के लोग प्रियंका गांधी को पसंद करते हैं. लोगों ने जैसे राहुल गांधी का साथ दिया वो वैसे ही प्रियंका गांधी का साथ देंगे.''
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं यहां के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व कर सकने के लिए बहुत खुश हूं. मैं कड़ी मेहनत करूंगी.
प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब होंगी तो वह सांसद के रूप में संसद में पहली बार प्रवेश करेंगी.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान प्रियंका गांधी पार्टी की स्टार प्रचारक थीं, लेकिन उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा था. हालांकि, चुनाव के दौरान अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रियंका गांधी यूपी के अमेठी या रायबरेली में से किसी एक सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























