कश्मीर: सीएम महबूबा मुफ्ती ने पुंछ में दो भारतीय सैनिकों की हत्या की निंदा की

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने की घटना की निंदा की है. महबूबा ने कहा है कि यह घटना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हुई.
मुख्यमंत्री ने एक बयान में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो जवानों की हत्या किये जाने की घटना की निंदा की. आपको बता दें कि महबूबा सत्तारूढ़ पीडीपी की अध्यक्ष भी हैं.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने अपने सैनिकों की गोलाबारी की आड़ में हमला करके सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल को मार डाला. अधिकारियों के अनुसार, दोनों सुरक्षा कर्मियों के सर भी काट दिए गए.
महबूबा ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के पांच पुलिस कर्मियों तथा दो बैंक अधिकारियों को मारे जाने की घटना की भी कड़े शब्दों में निंदा की.
महबूबा ने कहा कि कुलगाम की घटना में नगद राशि वितरित करने वाला दल गांव में स्थानीय बैंक शाखा कार्यालय में गया था और उन्हें मारे जाने से जाहिर होता है कि समाज के अपराधीकरण का कितना खतरनाक रास्ता चुना जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में खानयार इलाके मे एक ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत पर भी अफसोस जाहिर किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























