कर्नाटक के मंत्री बोले- बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP नहीं देना चाहती मुस्लिम उम्मीवादर को टिकट
ईश्वरप्पा ने कहा- “हम हिन्दू के किसी भी समुदाय को टिकट दे सकते हैं. वो चाहे कोई भी हो- लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिंगा या फिर ब्राह्मण लेकिन निश्चित तौर पर वह मुस्लिम न हो.”

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेलगावी लोकसभा उप-चुनाव में किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं देना चाहती है. ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी हिन्दू समुदाय के किसी को भी टिकट दे सकती है पर मुस्लिम को नहीं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने उनका हवाला दिया है, जिसमें ईश्वरप्पा ने कहा- “हम हिन्दू के किसी भी समुदाय को टिकट दे सकते हैं. वो चाहे कोई भी हो- लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिंगा या फिर ब्राह्मण लेकिन निश्चित तौर पर वह मुस्लिम न हो.”
We might give the party ticket to any community of Hindus. Whoever we might give it to -- maybe Lingayats, Kurubas, Vokkaligas, or Brahmins but definitely, it will not be given to Muslims: KS Eshwarappa, Karnataka Minister & BJP leader (29.11.2020) pic.twitter.com/0cA1Lchqz4
— ANI (@ANI) November 30, 2020
उन्होंने आगे कहा- बीजेपी नेता ने संवाददाताओं से कहा कि एक उम्मीदवार जो लोगों का विश्वास हासिल कर जीत सकता है उसका चयन किया जाएगा. ईश्वरप्पा ने कहा- बेलगावी हिन्दुत्व के सेंटर्स में से एक रहा है, ऐसे में यहां से मुसलमानों को टिकट देने का सवाल ही नहीं उठता है.
केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की कोविड-19 से निधन के बाद बेलगावी लोकसभा सीट खाली हो गई थी. चुनाव आयोग की तरफ से इस सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाना अभी बाकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























