Sharmistha Panoli Arrest: 'बंगाल को नॉर्थ कोरिया बनाया जा रहा', शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर ममता बनर्जी पर भड़कीं कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला न हो.

Sharmistha Panoli Arrest: अभिनेत्री कंगना रनौत, जो अपने स्पष्ट और विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने शर्मिष्ठा पनोली से जुड़े गिरफ्तारी मामले खुलकर शर्मिष्ठा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा क़ानून और व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है.जब कोई माफ़ी मांग लेता है और पोस्ट डिलीट कर देता है, लेकिन उसे जेल में डालना, प्रताड़ित करना, करियर खत्म करना और चरित्र पर सवाल उठाना बहुत ग़लत है. उन्होंने सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि राज्य को उत्तर कोरिया बनाया जा रहा है. कंगना का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी जो भाषा सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करती है, वो अक्सर भावनात्मक होती है, लेकिन हमेशा आपराधिक नहीं.
बता दें कि 22 वर्षीय शर्मिष्ठा पनोली एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और लॉ की छात्रा है. उसे 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया.हालांकि शर्मिष्ठा ने पोस्ट को डिलीट कर माफी भी मांग ली थी, लेकिन उनके खिलाफ मामला कोलकाता पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया.
शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर कौन आमने-सामने
शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर कई लोगों ने विरोध किया है. इसमें पवन कल्याण, डच नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने शर्मिष्ठा को अपना समर्थन दिया है. इसके अलावा बलूचिस्तान सेना ने भी शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई है. हालांकि,कई लोगों ने गिरफ्तार को सही ठहराया है. मामले पर AIMIM नेता वारिस पठान ने आरोप लगाया कि उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की और नफरत फैलाई. इसके बाद सोशल मीडिया पर #ArrestSharmistha जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















