एक्सप्लोरर

झारखंड को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, जानें सियासी घमासान के 25 घंटे की पूरी कहानी

Jharkhand Politics: झारखंड में मचे सियासी घमासान का अंत होता दिख रहा है. राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है.

Jharkhand Politics: साल 2000 में बिहार दो हिस्सों में बंट गया था. एक नया राज्य बना था झारखंड. जहां पिछले 23 सालों में 11 मुख्यमंत्री बदल चुके हैं. कोई 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बना, कोई एक डेढ़ साल के लिए तो कोई दो साल के लिए. अब तक सिर्फ एक मुख्यमंत्री ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है.

दो दशकों से सियासी संकट से जूझ रहे झारखंड में अस्थिरता दिखाई दी. पिछले करीब 25 घंटे से झारखंड बिना सरकार का है. झारखंड में न तो कोई मुख्यमंत्री है न ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री और इस सब के बीच सर्द रात में भी सियासत उबल रही है. हालांकि अब राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है.

सवाल कई लेकिन जवाब नहीं

पौने चार करोड़ की आबादी वाला 23 बरस का ये वो सूबा है जो फिर से घनघोर सियासी संकट से साक्षात्कार कर रहा था. जिसका मुख्यमंत्री इस्तीफा देकर जेल की चार दीवारी में बंद है. कोई कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी नहीं था. जिसका नया सियासी नेतृत्व राज्यपाल की मर्जी पर टंगा हुआ था. जहां कोई सरकार अस्तित्व में नहीं थी. उस सत्ताहीन सूबे को लेकर लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर झारखंड इस वक्त किसके भरोसे था? वहां सरकार बनाने में देरी क्यों हुई? क्या चुनाव से पहले राष्ट्रपति शासन लगने वाला था?

राजनीतिक अस्थिरता की धुरी पर खड़े झारखंड को लेकर ये सवाल इसलिए भी था क्योंकि 24 घंटे के अंदर दूसरी बार राज्यपाल ने सरकार बनाने के अनुरोध को टाल दिया था. सरकार बनाने का प्रार्थना पत्र लेकर जेएमएम के नए-नवेले विधायक दल के नेता चंपई सोरेने अपने गठबंधन सहयोगी नेताओं के साथ महामहिम के दरबार में पहुंचे थे.

राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए चंपई सोरेन ने बकायदा के चिट्ठी लिखी थी. समर्थक विधायकों का पूरा ब्योरा दिया था. उसके बाद मुलाकात के लिए शाम का समय तय हुआ. मगर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सरकार बनाने के अनुरोध को फिर से 2 फरवरी तक के लिए टाल दिया.

शिबू सोरेन के सबसे करीबियों में से एक चंपई सोरेन जब राज्यपाल से मिलने गए थे तो उनके साथ आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव भी थे. बाकी उनके पास एक वीडियो था, जिसमें सभी 43 विधायक थे!

विधायकों को भेजा गया तेलंगाना

अचानक हृदय परिवर्तन की आशंका में इन सभी 40 विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य तेलंगना भेजा गया है. बताया जा रहा है कि विधायकों को हैदराबाद के रिसॉर्ट में रखा जाएगा. महागठबंधन ने सिर्फ 40 विधायकों को हैदराबाद भेजा है, बाकी जो 3 विधायक रांची में ही रहेंगे. जिनमें JMM के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन, कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम और तकनीकि रूप से JVM लेकिन कांग्रेस में शामिल हो चुके विधायक प्रदीप यादव हैं.

चंपई सोरेन का दावा है कि उनके साथ 47 विधायक हैं. जबकि 43 विधायकों के हस्ताक्षर हैं. जिन चार विधायकों ने तमाम उलटफेर से दूरी बनाई है, उनमें हेमंत सरोने की भाभी सीता सोरेन, चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम हैं. इसके अलावा रामदास सोरेन हैं.

बीजेपी ने क्या किया दावा?

हालांकि बीजेपी का दावा है कि ये टूट बड़ी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि सिर्फ 35 विधायक ही चंपई सोरेन के साथ हैं. वहीं, वीडियो में 43 विधायक साथ दिख रहे हैं. अब जरा झारखंड विधानसभा की स्थिति पर नजर डालते हैं.

झारखंड की विधानसभा की स्थिति

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं. इनमें से एक सीट खाली है. बाकी 80 सीटों में से सत्ता पक्ष के साथ 47 है.  बीजेपी गठबंधन के पास 29 सीट है. दो निर्दलीय है जबकि NCP के एक सदस्य है. चंपई सोरेन का दावा है कि वो किसी भी कीमत पर बहुमत साबित कर लेंगे. फिलहाल विधायक छुट्टी मनाने जा रहे हैं.

हेमंत सोरेन जिस आरोप में खुद को पवित्रता का पर्याय बता रहे हैं, उसकी जड़ में क्या है?

सेना के 4.55 एकड़ मालिकाना हक वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा मामला है. ये जमीन रांची के बड़गाई इलाके में है. फर्जी नाम से सेना की जमीन की खरीद-बिक्र हुई. जांच एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी कथित फर्जीवाडे़ में हेमंत सोरेन पर आरोप है. यही वजह है कि बीजेपी हेमंत सोरेन के संदेश को विक्टिम कार्ड का बता रही है.

सवालों का पुलिंदा लेकर पहुंची ईडी

जिसे आरोप को एकमुश्त विपक्षी पार्टियां सियासी साजिश बताकर निराधार साबित करने में जुटी है, उससे जुड़े सवालों का पुलिंदा लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अफसर 31 जनवरी के दोपहर में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.

ED के अफसरों ने लगातार 7 घंटे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की. हेमंत सोरन ने जवाबों से प्रवर्तन निदेशालय के अफसर संतुष्ट नहीं हुए. शाम होते होते सीएम आवास में डीसी, आईजी और डीआईजी को बुलाया गया. और फिर रात साढ़े 8 बजे हेमंत सोरने की गाड़ी राजभवन में दाखिल हुई.

राजभवन पहुंचकर हेमंत सोरेन ने सबसे पहले अपना इस्तीफा दिया. वहां से बाहर निकले. करीब डेढ़ घंटे के बाद ये ख़बर आई कि सत्ता से उतरते ही हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी कह रही है कि जो किया, वही पाया है.

विपक्षियों ने बीजेपी की नीति और नीयत पर उठाए सवाल

चढ़ती हुई रात में रांची में हेमंत सोरेन गिरफ्तार हुए और दिल्ली तक सियासी खलबली मच गई. किसी ने सोशल मीडिया पर विरोध जताया. कोई टीवी के सामने आया. सुबह हुई तो जिस इंडिया एलाएंस के हिस्सा हैं हेमंत सोरेन, उसमें शामिल तमाम दलों के नेताओं ने बीजेपी की नीति और नीयत पर सवाल उठाया.

मोदी विरोधी गठबंधन के नेताओं में ये फिक्र..ये बेचैनी इसलिए भी है क्योंकि हफ्ते भर के अंदर दूसरा झटका लगा है. पहले बिहार में नीतीश कुमार छिटक गए. उसके बाद लालू यादव और तेजस्वी से पूछताछ हुई और अब हेमंत सोरेने जेल में हैं. हालांकि, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को सीधे देश की सबसे बड़े अदालत में चुनौती दी गई है.

किसने दायर की याचिका

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें हेमंत सोरेन की गिरफ्तार की पूरी तरह से अवैध बताया है. इस मामले में 2 फरवरी को चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई करेगी. कानूनी दांव-पेच के बीच एक मुख्यमंत्री को इस्तीफा दिलाकर गिरफ्तार करने को लेकर सियासत जब अति पर है. तब विपक्ष के आरोप पर बीजेपी भी चुप नहीं बैठी है.

ये भी पढ़ें: 2 फरवरी को चंपई सोरेन लेंगे CM पद की शपथ, राज्यपाल ने दिया न्यौता, 'झारखंड टाइगर' के बारे में जानें सबकुछ

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'मैं कभी पार्टी लाइन से नहीं हटा', PM मोदी और आडवाणी की तारीफ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक, क्या बोले शशि थरूर?
PM मोदी और आडवाणी की तारीफ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक, क्या बोले शशि थरूर?
बिहार: कई जगहों पर गिरा तापमान, 7 जनवरी तक कोहरे से राहत नहीं, पछुआ हवा पर भी अपडेट
बिहार: कई जगहों पर गिरा तापमान, 7 जनवरी तक कोहरे से राहत नहीं, पछुआ हवा पर भी अपडेट
वेनेजुएला में अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर अटैक, टूटी खिड़कियों की फोटो आई सामने
वेनेजुएला में US की एयरस्ट्राइक के बाद जेडी वेंस के घर पर अटैक, टूटी खिड़कियों की फोटो आई सामने
भारत के इस 'एहसान' को भूल गया बांग्लादेश, जब कोई नहीं खेल रहा था क्रिकेट तब टीम इंडिया ने...
भारत के इस 'एहसान' को भूल गया बांग्लादेश, जब कोई नहीं खेल रहा था क्रिकेट तब टीम इंडिया ने...

वीडियोज

UP Election 2027: 'हिन्दू नहीं हैं यादव' बयान के बाद यूपी की राजनीति में उबाल | SP | BJP
UP Election 2027: क्या हिंदू वोट में फूट डालकर 27 में सत्ता पाएगी सपा? | SP | BJP
UP Election 2027: ठाकुर-ब्राह्मण के बाद अब 'यादव' कार्ड क्यों? Congress का चौंकाने वाला खुलासा | SP
UP Election 2027: हिंदू से हिंदू लड़ाएंगे, 27 में सत्ता पाएंगे? | UP Brahmin Politics | SP | BJP
Delhi Bulldozer Action: DDA का बुलडोजर जमकर गरजा..कई सारे लोग हुए बेघर | Breaking | ABP News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'मैं कभी पार्टी लाइन से नहीं हटा', PM मोदी और आडवाणी की तारीफ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक, क्या बोले शशि थरूर?
PM मोदी और आडवाणी की तारीफ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक, क्या बोले शशि थरूर?
बिहार: कई जगहों पर गिरा तापमान, 7 जनवरी तक कोहरे से राहत नहीं, पछुआ हवा पर भी अपडेट
बिहार: कई जगहों पर गिरा तापमान, 7 जनवरी तक कोहरे से राहत नहीं, पछुआ हवा पर भी अपडेट
वेनेजुएला में अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर अटैक, टूटी खिड़कियों की फोटो आई सामने
वेनेजुएला में US की एयरस्ट्राइक के बाद जेडी वेंस के घर पर अटैक, टूटी खिड़कियों की फोटो आई सामने
भारत के इस 'एहसान' को भूल गया बांग्लादेश, जब कोई नहीं खेल रहा था क्रिकेट तब टीम इंडिया ने...
भारत के इस 'एहसान' को भूल गया बांग्लादेश, जब कोई नहीं खेल रहा था क्रिकेट तब टीम इंडिया ने...
पवन सिंह ने कर ली है तीसरी शादी? मांग में सिंदूर लगाए हसीना संग काटा बर्थडे केक, वीडियो देख फैंस हैरान
पवन सिंह ने कर ली है तीसरी शादी? मांग में सिंदूर लगाए हसीना संग काटा बर्थडे केक
Video: बर्थडे पर केक काटते हुए नशे में दिखे पवन सिंह, मांग भरी महिला ने संभाला हाथ, यूजर्स ने पूछा, तीसरी शादी कर ली क्या
बर्थडे पर केक काटते हुए नशे में दिखे पवन सिंह, मांग भरी महिला ने संभाला हाथ, यूजर्स ने पूछा, तीसरी शादी कर ली क्या
Hyderabad: शराब के नशे में ऑटो ड्राइवर का हंगामा! सांप छोड़ दूंगा कहकर पुलिस को डराया, हुआ फरार
Hyderabad: शराब के नशे में ऑटो ड्राइवर का हंगामा! सांप छोड़ दूंगा कहकर पुलिस को डराया, हुआ फरार
Liver Cancer: लिवर कैंसर में कब बदल जाता है फैटी लिवर? दिक्कत बढ़ने से पहले समझें लक्षण
लिवर कैंसर में कब बदल जाता है फैटी लिवर? दिक्कत बढ़ने से पहले समझें लक्षण
Embed widget