जम्मू: लॉकडाउन मनवाने के लिए पुलिस ने अपनाई गांधीगिरी, मास्क और सैनिटाइजर बांटे
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जम्मू पुलिस ने की कार्रवाई की है.पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनोखे तरीके से कार्रवाई की.

जम्मू: रामनवमी के दिन जम्मू में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए जम्मू पुलिस ने गांधीगिरी का तरीका अपनाया गया. जम्मू पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार कर उन्हें सैनिटाइजर और मास्क बांटे. रामनवमी के दिन जम्मू पुलिस सड़कों पर एक अलग अवतार में दिखी.
जम्मू शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए लगाए नाकों पर जम्मू पुलिस के जवान आरती की थाली, मास्क और सैनिटाइजर लिए खड़े दिखे. दरअसल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से जम्मू पुलिस अब तक सख्ती से निपट रही थी. जिसका असर भी सड़कों पर देखा जा रहा था. लेकिन, इस सख्ती के बावजूद कुछ लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल रहे है. जिन्हें समझाने के लिए पुलिस ने यह तरीका निकला.
जम्मू के बाहरी इलाके दोमाना के एसडीपीओ कौशीन कौल के मुताबिक लोगों को समझाने के लिए पुलिस अब गांधीगिरी का तरीका अपना रही है. ताकि लोगों को नियमों का पालन करना सिखाया जा सके. उनके मुताबिक इस वायरस को रोकने के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. वहीं घरों से ना निकल कर भी हम इस महामारी को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने में लिए जागरूकता लाने को लिए ये कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-
WHO ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कोरोना संकट के दौरान उठाए कदमों को बताया बेहतरीन
इंदौरः हेल्थ स्टाफ पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, ABP न्यूज ने दिखाई थी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















