मुझे सत्ता से बाहर रखने के लिए बनाया गया पीडीपी-एनसी-कांग्रेस गठबंधन :सज्जाद लोन
पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने शुक्रवार को पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके महागठबंधन बनाने का मकसद हमारी पार्टी के नेतृत्व वाले ‘तीसरे मोर्चे’ को सत्ता से बाहर रखना है.

श्रीनगर: पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने शुक्रवार को पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके महागठबंधन बनाने का मकसद हमारी पार्टी के नेतृत्व वाले ‘तीसरे मोर्चे’ को सत्ता से बाहर रखना है. लोन ने पीडीपी छोड़कर आये इमरान अंसारी के साथ साथ सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर को अपनी जागीर समझ रखा है और वे कभी किसी अन्य संगठन को उभरने नहीं देंगे.
सज्जाद लोन ने कहा, ‘‘बीजेपी के साथ गठजोड़ करने पर मुझ पर सवाल खड़ा किया गया है. यह कोई अपराध नहीं है. बीजेपी के साथ जुड़ने की प्रक्रिया उमर अब्दुल्ला के समय से शुरू हो गयी थी जो वाजपेयी सरकार के पोस्टर ब्वॉय थे.’’ लोन ने कहा, ‘‘महबूबा जी के बारे में क्या कहें, वह केवल बीजेपी की मदद से तीन साल सत्ता में रहीं.’’
If aligning with BJP is a crime, then it is Omar Abdullah who first committed this crime. He was once the poster boy of NDA. Madam Sahiba (Mehbooba Mufti) was also in power with them for 3 years. But when we do it, it's wrong: Sajjad Gani Lone,People's Conference.#JammuAndKashmir pic.twitter.com/Hx3C72Z1bo
— ANI (@ANI) November 23, 2018
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य विधानसभा को बुधवार रात को अचानक से भंग कर दिया था. कुछ घंटे पहले ही पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस की मदद से सरकार बनाने का दावा पेश किया था.। उधर दो सदस्यों वाली पीपुल्स कान्फ्रेंस ने भाजपा का और अन्य दलों के 18 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया.
हवाई यात्रा के बीच में से वॉट्सएप संदेश के माध्यम से अपने दावे का पत्र भेजने वाले लोन ने पीडीपी अध्यक्ष को सदन में बहुमत साबित करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे मौका दिया जाता तो बहुमत साबित कर लेता.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























