श्रीनगर में BSF दस्ते पर आतंकी हमला, पांच जवान जख्मी
श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच बीएसएफ जवान घायल हो गए.

श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच बीएसएफ जवान घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों ने शाम करीब सवा छह बजे पंथा चौक के पास बीएसएफ के गश्ती वाहन पर हमला किया जिसमें करीब पांच जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घटना शाम 6 बजकर 15 मिनट की है.
#UPDATE Five jawans injured after terrorists attack a BSF vehicle at Pantha Chowk on the outskirts of Srinagar city #jammuandkashmir https://t.co/EtlSgsi8zc
— ANI (@ANI) October 29, 2018
अधिकारी ने आगे बताया कि घायल जवान 163वीं बटालियन से संबद्ध हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक जवान की हालत गंभीर बताई गई है. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू किया है.
Source: IOCL





















