जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान दानिश अहमद लोन और रज़ा इलियास माकरू के रूप में की गयी है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से शुक्रवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान दानिश अहमद लोन और रज़ा इलियास माकरू के रूप में की गयी है. प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के पास से आपत्तिजनक सामग्री और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गयी. उन्होंने आगे कहा कि दानिश लोन सक्रिय आतंकवादी अदनान लोन का भाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरंभिक जांच से पता चला है कि दोनों क्षेत्र में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे.
महाराष्ट्र में बनेगा नया समीकरण, मोदी की दोबारा वापसी में काम आ सकते हैं शरद पवार
एक अन्य मामले में पुलिस ने सूचना पर इरशाद अहमद मल्ला को गिरफ्तार किया और आतंकी संगठन से जुड़ी संदिग्ध सामग्री बरामद की. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























