Jammu And Kashmir: मुहर्रम के जुलुस पर बल प्रयोग की खबरों को पुलिस ने बताया फेक न्यूज, कहा- विशेष एजेंडे के तहत फैला रहे झूठी खबरें
जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के जुलूस पर बस प्रयोग की खबरें सरासर झूठी हैं और विशेष एजेंडे के तहत फैलाई जा रहीं हैं. श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस शांति के साथ निकाले जा रहे हैं.

Jammu And Kashmir Police: श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) में मुहर्रम (Muharram) के जुलुस को लेकर लगाये गये प्रतिंबधों के बारे में मीडिया में चल रही खबरों पर अपना स्पष्टीकरण दिया है. अपने एक ट्वीट में पुलिस ने कहा कि मुहर्रम के बारे में पुरानी तस्वीरों का उपयोग करके देश के बाहर से कुछ खबरें प्रसारित की जा रही हैं. इन खबरों में कहा जा रहा है कि पुलिस ने मुहर्रम के जुलूस को लेकर बल का प्रयोग किया है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्पष्ट किया कि एक विशेष एजेंडे के तहत फैलाई जा रहीं ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और विशेष उद्देश्य के साथ फैलाई जा रही हैं. पुलिस ने मुहर्रम को लेकर किसी भी तरह के बल का प्रयोग नहीं किया है.
Some fake news are being circulated by vested interests about yesterday's muharram by using old pics & sharing them with oblivious media outside kashmir. It is again categorically told that no force was used to regulate one muharram route yesterday (banned since many decades)1/2
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) August 8, 2022
फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि पूरे श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि कानून और व्यवस्था की वजह के कारण केवल 2 रास्तों पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. पुलिस विशेष एजेंडे के तहत इन खबरों को फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी.
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में लोगों की आवाजाही और उनके एकत्रित होने पर पाबंदियां लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि मुहर्रम के आठवें दिन कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पाबंदियां लगायी गई हैं.
अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षाबल तैनात
अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बलों (Security Forces) को तैनात किया गया है. पूर्व में हुई हिंसा की घटना का हवाला देते हुए श्रीनगर (Srinagar) के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनहित और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून और व्यवस्था (Law And Order) की स्थिति सरकार की पहली प्राथमिकता है.
Defence Expo 2022: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रद्द की गई थी डिफेंस एक्सपो, अब इस तारीख से होगा आयोजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















