जयपुर-मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, बाथरूम में रखी चिट्ठी से हड़कंप, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Jaipur Mumbai IndiGo Flight Bomb Threat: जयपुर से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक धमकी भरा नोट मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई. फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया.

Jaipur Mumbai IndiGo Flight: जयपुर से मुंबई आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक धमकी भरा नोट मिलने से सोमवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. एहतियात के तौर पर रात 8:43 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई और फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया. यह फ्लाइट रात करीब 8:50 बजे लैंड हुई और उसे सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत रिमोट बे में पार्क कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट की लैंडिंग के बाद जब सभी यात्री उतर गए, तब एक एयरलाइंस स्टाफ सदस्य बाथरूम की जांच करने गया. वहां उसे एक चिट्ठी मिली, जिसमें धमकी दी गई थी. इसके बाद उसने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित किया. SOP के अनुसार, अन्य सुरक्षा एजेंसियों, एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि तय प्रक्रिया के अनुसार फ्लाइट की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरी चिट्ठी बाथरूम में किसने और क्यों रखी.
एयरपोर्ट संचालन पर नहीं पड़ा कोई असर
सीएसएमआईए ने एक बयान में कहा, "जयपुर (जेएआई) से मुंबई (बीओएम) जा रहे एक विमान में एक धमकी भरा नोट मिला. एहतियात के तौर पर रात 8:43 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. विमान 8:50 बजे सुरक्षित रूप से उतरा. एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा."
इंडिगो की एक और फ्लाइट की आपात लैंडिंग
इससे पहले, मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट में सवार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वालीं 89 वर्षीय सुशीला देवी की उड़ान के दौरान तबीयत खराब हुई. क्रू मेंबर्स ने उन्हें मदद देने की कोशिश की और विमान को नजदीकी एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया. लेकिन मेडिकल सहायता मिलने से पहले ही उनकी हालत गंभीर हो गई और उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















