भारतीय छात्रों का US में पढ़ने का क्रेज बढ़ा, चीन का घट गया, रिपोर्ट के आंकड़े हैरान कर रहे
US Report: स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) के अनुसार, 12 वीं कक्षा के माध्यम से किंडरगार्टन में एनरोल्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट की संख्या 2021 से 2022 (3,887) तक में 7.8 प्रतिशत बढ़ी है.

US Immigration And Customs Enforcement Report: भारत से हर साल हजारों बच्चे विदेश जाकर पढ़ते हैं. ये आंकड़ा हर साल बढ़ता ही जा रहा है. यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि 2022 में भारत ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा छात्रों को अमेरिका भेजा. वहीं चीन ने कम बच्चों को भेजा है.
चीन और भारत के छात्रों की संख्या ने एशिया को सबसे लोकप्रिय कॉन्टिनेंटल बना दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2021 की तुलना में 2022 में कम छात्रों को भेजा, जबकि भारत ने 64,300 को भेजा. स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) के अनुसार, 12 वीं कक्षा के माध्यम से किंडरगार्टन में एनरोल्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट की संख्या 2021 से 2022 (3,887) तक में 7.8 प्रतिशत बढ़ी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी K-12 स्कूल ने साल 2022 में 2021 के समान 700 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की मेजबानी नहीं की. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के सभी चार क्षेत्रों में 2021 से 2022 तक अंतरराष्ट्रीय छात्र रिकॉर्ड में वृद्धि देखी गई, जो 8 से 11 फीसदी तक है.
2021 की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में कैलिफोर्निया ने 225,173 अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मेजबानी की. यह किसी अमेरिकी राज्य के अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक यह 16.5 प्रतिशत है. 2022 में अमेरिका में 276,723 एक्टिव एक्सचेंज विजिटर है. जबकि 2021 में 240,479 एक्टिव एक्सचेंज विजिटर थे. 2021 की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में सभी एक्टिव SEVIS रिकॉर्ड का 46 प्रतिशत (6,21,347) या तो चीन (3,24,196) या भारत (2,97,151) से आया है. 2021 से 2022 तक एशिया से आने वाले एक्टिव एफ-1 और एम-1 छात्र रिकॉर्ड की कुल संख्या में 68,678 की वृद्धि हुई. पिछले साल की तुलना में इस साल कम छात्रों को भेजने वाले अन्य एशियाई देशों में सऊदी अरब (-4,115), कुवैत (-658) और मलेशिया (-403) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Divorced Photoshoot: प्री वेडिंग, पोस्ट वेडिंग नहीं, ये है तलाक का फोटोशूट, आप भी देखें तस्वीरें
Source: IOCL





















