Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली से पहले रेलवे ने चलाईं 540 स्पेशल ट्रेन्स, यहां चेक करें रूट और टाइम
Indian Railways IRCTC Holi Special Trains: भारतीय रेल की ओर से चलाई जाने वाली इन सभी स्पेशल ट्रेन्स के लिए टिकट आप रेलवे की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

Indian Railways IRCTC Holi Special Trains: होली पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने देशभर में 540 स्पेशल ट्रेन्स चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने बताया कि ये रेलगाड़ियां कई अहम रूट्स को कवर करेंगी, जिनमें दिल्ली-पटना, दिल्ली भागलपुर, दिल्ली मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना और बरौनी-सूरत रूट्स भी हैं.
रेल मंत्रालय ने बताया कि उसने 88 ट्रेन सेवाएं नोटिफाई की हैं, जबकि 79 ईस्ट सेंट्रल रेलवे, 17 ईस्टर्न रेलवे, 12 ईस्टर्न कोस्टल रेलवे, 16 नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, 14 नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे, 93 नॉर्दर्न रेलवे, 25 नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, 19 साउथ सेंट्रल रेलवे, 34 साउथ ईस्टर्न रेलवे, चार साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, 19 साउदर्न रेलवे, 13 वेस्ट सेंट्रल रेलवे और 62 रेलगाड़ियां वेस्टर्न रेलवे चलाएगा.
हम यहां पर 540 रेलगाड़ियों में से कई के नाम, रूट और टाइम से जुड़े डिटेल्स साझा कर रहे हैं. नीचे स्क्रीनशॉट्स में ट्रेनों का ब्योरा दिया गया है, जबकि इन ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. वहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.




स्पेशल ट्रेन्स के लिए ऐसे बुक करें टिकट
भारतीय रेल की ओर त्योहारी सीजन में चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेन्स के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. वे इसके अलावा अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे की ओर से सलाह दी गई है कि लोग सफर से ऐन पहले या अंतिम क्षणों में टिकट बुक कराने से बचें क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























