जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़, पुलिस का एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेरा
Terrorist Encounter in Jammu: जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर में सोमवार (15 दिसंबर, 2025) को भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर का एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है, जबकि एक आतंकवादी के घायल होने की भी आशंका है. वहीं, सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कई आतंकवादियों को घेर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी रुक चुकी है, लेकिन पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकवादियों के भागने के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया है.
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधि नजर आने के बाद सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
STORY | Policeman killed, one terrorist believed injured in J-K’s Udhampur gunfight
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
A policeman was killed and a terrorist believed to be injured in a gunfight in a remote forest village in Udhampur district of Jammu and Kashmir on Monday evening, officials said.
READ |… https://t.co/zW70gkzIQ0
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने दी ऑपरेशन की जानकारी
जम्मू रेंज के आईजीपी भीम सेन तुती ने इस घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले सटीक इनपुट के आधार पर उधमपुर के मजालता इलाके के सुआं गांव में आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ है.’
T-95
— IGP Jammu (@igp_jammu) December 15, 2025
On a precise input from JKP, contact established with terrorists at Village Soan, Majalta Udhampur. Joint team of SOG along with Army and CRPF on job.@JmuKmrPolice
उन्होंने आगे कहा, ‘इस ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.’
सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कत- IGP जम्मू
IGP जम्मू रेंज भीम सेन तुती ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, ‘SOG की एक बहुत छोटी टीम ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की. अंधेरा होने और दुर्गम, खतरनाक भूभाग के कारण जंगल में सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.’
Op update:
— IGP Jammu (@igp_jammu) December 15, 2025
A very small SOG team engaged the terrorists! Combing of the forest has been impeded due to darkness and treacherous terrain.
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू के उधमपुर के बसंतगढ़ के जंगलों में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सोमवार (15 दिसंबर, 2025) की शाम करीब 6 बजे घिरे हुए सुआं गांव से गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने आगे कहा कि घेराबंदी को और मजबूत करने और आतंकवादियों को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ी को भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः Pahalgam Terror Attack: लश्कर के टॉप कमांडर साजिद जट्ट ने रची थी पहलगाम हमले की साजिश, NIA ने दायर की चार्जशीट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























