Champions Trophy 2025: टीम इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने क्या कह दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर टीम इंडिया को बधाई दी है.

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने रविवार (10 मार्च) को न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराया. यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीती. अब तक कोई भी अन्य टीम इस ट्रॉफी को तीन बार नहीं जीत सकी है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
राहुल गांधी ने लिखा है, 'शानदार जीत, लड़कों! आप लोगों ने एक अरब से ज्यादा दिलों को गर्व से भर दिया है. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार परफॉर्मेंस, सभी खिलाड़ियों का अपना-अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा वाकई प्रेरणादायक है. बधाई हो, चैंपियंस.'
Smashing victory, boys! Each one of you has made a billion hearts swell with pride 🇮🇳#TeamIndia’s phenomenal run in the tournament, marked by brilliant individual performances and sheer dominance on the field, has been truly inspiring.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2025
Congratulations, Champions!… pic.twitter.com/MFP59EVXqP
कांग्रेस ने शेयर की जश्न की तस्वीरें
कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस दमदार जीत पर बैक टू बैक दो पोस्ट आए. पहले में लिखा है, 'भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से हर देशवासी गौरवान्वित है. टीम के हर एक खिलाड़ी के उम्दा प्रदर्शन से टीम इंडिया ने ये मुकाम पाया है. इस शानदार सफलता के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने धाकड़ पारी खेली.'
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍 𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 🇮🇳
— Congress (@INCIndia) March 9, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से हर देशवासी गौरवान्वित है।
टीम के हर एक खिलाड़ी के उम्दा प्रदर्शन से टीम इंडिया ने ये मुकाम पाया है। इस शानदार सफलता के लिए टीम के सभी… pic.twitter.com/7HejduuaJY
अपने दूसरे पोस्ट में कांग्रेस ने रविंद्र जडेजा के उस विजय चौके का वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद पूरी टीम और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बैठे तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस झूमने लगे थे.
CHAMPION OF CHAMPIONS! 🇮🇳
— Congress (@INCIndia) March 9, 2025
This isn’t just a trophy — it’s the heartbeat of a billion dreams, the roar of a united nation, and the spirit of every Indian who dared to believe.
HISTORY MADE, GLORY CLAIMED! 🏆💙
#ChampionsTrophy #TeamIndia #BleedBlue pic.twitter.com/v0Mg5wik0u
टीम इंडिया की धाकड़ जीत
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कीवी टीम ने धाकड़ शुरुआत भी की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को महज 251 रन पर रोक दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए जीत की नींव रख दी. यहां रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर ताबड़तोड़ 76 रन जड़े. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए. टीम इंडिया ने एक ओवर शेष रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















