चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल जीता भारत तो विश्व हिंदू परिषद बोला- 'तीन लोग मायूस, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और कांग्रेस'
Champions Trophy 2025: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि वह ओवरवेट हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. इसी के बाद से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर चल रहे विवाद के बीच मंगलवार (4 मार्च, 2025) को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. हर तरफ जश्न का माहौल है तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक ओर इंडियन टीम को बधाई दी तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विनोद बंसल ने कहा कि मैच में भारत की जीत ने एक साथ तीन- पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कांग्रेस को मायूस कर दिया.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत ने विश्व को यह दिखा दिया कि पाकिस्तान लाख कोशिशें कर ले, लेकिन उसकी नापाक धरा पर हम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच नहीं होने देंगे. अब बीसीसीआई चाहे भी तो इसका फाइनल मैच पाकिस्तान में नहीं होने दे सकती. भारत से दुश्मनी बहुत महंगी पड़ती है.”
भारत की जीत से कौन हुए मायूस?
वहीं दूसरे पोस्ट में वीएचपी प्रवक्ता ने कहा, “आज की यह जीत कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा है, जो हमारे महान कप्तान से बेहद चिढ़ती है. उन पर अभद्र और शर्मनाक टिप्पणी करती है. आज के मैच ने, जहां विश्व भर को खुश किया वहीं, एक साथ तीन को बेहद मायूस भी किया. पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया व कांग्रेस… टीम इंडिया को ढेरों बधाई बधाई बधाई. भारत फिर जीता और रोहित शर्मा पर हमें गर्व हैं.”
आज के मैच ने जहां विश्व भर को खुश किया वहीं, एक साथ तीन को बेहद मायूस भी किया..
— विनोद बंसल Vinod Bansal বিনোদ বনসল వినోద్ బన్సాల్ (@vinod_bansal) March 4, 2025
पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया व कांग्रेस
बधाई बधाई बधाई.... #TeamIndia#IndvsAusSemifinal #ChampionsTrophy2025
आज की यह जीत कांग्रेस के मुंह पर भी करारा तमाचा है जो हमारे महान् कप्तान से बेहद चिढ़ती है। उन पर अभद्र और शर्मनाक टिप्पणी करती है।
— विनोद बंसल Vinod Bansal বিনোদ বনসল వినోద్ బన్సాల్ (@vinod_bansal) March 4, 2025
कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को लेकर कही थी ये बात
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोमवार (3 मार्च, 2025) को एक्स पर पोस्ट करते हुए नसीहत दे दी थी. शमा मोहम्मद ने कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट है. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि भारत के अब तक के कप्तानों में सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कैप्टन है. हालांकि, अपने इस बयान के बाद वह खूब ट्रोल हुईं. खुद कांग्रेस शमा मोहम्मद के बयानों से किनारा करती नजर आई थी. यहां तक की पार्टी ने शमा से उनका पार्ट तक डिलीट करवा दिया था. यहीं कारण है कि विनोद बंसल ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमने टीम बनाते समय इस...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















