Asia Cup Controversy Live: भारत-PAK मैच पर दिल्ली से मुंबई तक हंगामा, ओवैसी बोले- अगर पहलगाम में तुम्हारी बेटी मर...?
IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Controversy Live: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर सियासी घमासान मच गया है.
LIVE

Background
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मैच रविवार (14 सितंबर) को खेला जाएगा. इस मुकाबले का विपक्ष ने जमकर विरोध किया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि भारत-पाक मैच का विरोध होना चाहिए.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भारतीय वायु सेना के हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा द्वारा IMF के भूकंप कोष से मुरीदके में मुख्यालय के पुनर्निर्माण की खबरों पर कहा, "यह बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मामला है. भारत सरकार को तुरंत वित्तीय कार्रवाई कार्य बल के समक्ष इस बात को रखना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि जो अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पाकिस्तान को विकास कार्यों के लिए पैसा देता है, उस पैसे का पाकिस्तान दुरुपयोग कर रहा है. पाकिस्तान इस पैसे से आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहा है."
आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. अब आप(केंद्र सरकार) इन्हीं पाकिस्तानियों के साथ मैच खेलने के लिए दुबई चले गए. आज पूरे देश के युवा और महिलाएं इस मैच का विरोध कर रहे हैं. हम इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. आज हमारी महिला विंग की सभी बहने पार्टी दफ्तर में इकट्ठी होंगी. वे सभी अपने-अपने घरों से सिंदूर लेकर आएंगी. उस सिंदूर को सही जगह पहुंचाया जाएगा."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है?''
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर की बैसरन घाटी में इस हमले को अंजाम दिया था. भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे.
IND vs PAK Match Controversy Live: पैसे से ज्यादा कीमती लोगों की जान - ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते... हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से BCCI को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़?, 3000 करोड़? हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये भाजपा को बताना चाहिए. हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे."
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने… pic.twitter.com/bLKSpFA8hv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
IND vs PAK Match Controversy Live: शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भारत-पाक मैच पर क्या कहा
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, "मैच के बाद पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा होगा. वह एक बार फिर उठ खड़ा होगा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए ठिकानों का पुनर्निर्माण होगा. यह उन 26 परिवारों (पहलगाम पीड़ितों) पर पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा तमाचा होगा. पाकिस्तान का बहिष्कार करना और उनके खिलाफ मैच न खेलना हमारे लोगों के बस की बात नहीं है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























