एक तीर से दो निशाने साधेगा भारत, चीन की करेगा घेराबंदी तो पाकिस्तान को भी लगेगा झटका
India Shock China-Pakistan: इंडोनेशिया से ब्रह्मोस मिसाइल की डील कर भारत एक ओर चीन की घेराबंदी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश से भारत की दोस्ती पाकिस्तान के लिए झटका है.

India Shock China-Pakistan: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच ब्रह्मोस मिसाइल डील का ऐलान हो सकता है. इससे भारत एक तीर से दो निशाने साध लेगा. इंडोनेशिया से रक्षा संबंधों को मजबूत बनाकर भारत जहां हिंद-प्रशांत महासागर में चीन की घेराबंदी कर रहा है तो दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया से भारत की दोस्ती पाकिस्तान के लिए झटका है.
दरअसल भारत हिंद महासागर में चीन की चुनौती से निपटने के लिए आसियान देशों से रिश्ते मजबूत कर रहा है. भारत के इस प्लान के लिए इंडोनिशिया महत्वपूर्ण देश है. भारत की नीति है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में बसे देशों के साथ रक्षा और व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया जाए, ताकि चीन का इस क्षेत्र में दखल कम हो. इसके अलावा चीन समय-समय पर इन देशों को धमकी भी देता रहता है, इसीलिए फिलीपींस के बाद इंडोनेशिया भी भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की डील करने से जा रहा है.
कई देश भारत से करना चाहते हैं समझौता
दक्षिणी चीन सागर में चीन लगातार इन देशों की सीमाओं में घुसपैठ करता रहता है. अभी तक इन देशों की अपनी रक्षा तैयारियां कमजोर थीं. इसलिए वो चीनी पोतों की आक्रामकता से निपटने के लिए अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि फिलीपींस और इंडोनेशिया के अलावा भी कई देश हैं, जो भारत से रक्षा समझौता करना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने 2018 में किया था दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इंडोनेशिया का आधिकारिक दौरा किया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और मजबूत हुए. इसके अलावा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो से पीएम मोदी ने पिछले साल ब्राजील में मुलाकात की थी. 2018 में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने का समझौता हुआ था. इसी समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाएं भी संयुक्त युद्धाभ्यास करती हैं. इसके अलावा इंडोनेशिया को भारत अंतरिक्ष और मेडिकल क्षेत्र में भी सहयोग करता है.
भारत ने इंडोनेशिया को 76वें गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बनाया है. राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस दौरान भारत इंडोनेशिया को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल बेचने के फैसले को अंतिम रूप दे सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















