देश में तेजी से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, अब तक लोगों को लगी 11 करोड़ वैक्सीन की डोज
टीकाकरण अभियान के 88वें दिन 26,46,528 वैक्सीन खुराक दी गई. जिसमें से 22,58,910 लोगों को पहली और 3,87,618 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.

नई दिल्ली: भारत में जहां एक ओर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं कोरोना टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है. भारत में अब तक 11 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक 11,11,79,578 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. अब तक 45 साल से ज्यादा उम्र के 7,81,16,798 लोगों को पहली डोज और 32,85,819 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
टीकाकरण अभियान के 88वें दिन यानी 13 अप्रैल को 26,46,528 वैक्सीन खुराक दी गई. जिसमें से 22,58,910 लोगों को पहली और 3,87,618 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.
13 अप्रैल को हुए टीकाकरण में-
-15,069 हेल्थकेयर और 57,872 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.
-22,969 हेल्थकेयर और 91,561 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.
-45 साल से ज्यादा उम्र के 14,32,269 लोगों को पहली डोज और 58,681 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
-60 साल से ज्यादा उम्र के 7,53,700 लोगों को पहली और 2,14,407 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.
भारत मे अब तक 90,48,686 हेल्थकेयर और 1,01,36,430 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. 55,81,072 हेल्थकेयर और 50,10,773 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 45 से 60 साल तक कि उम्र के 3,56,50,444 लोगों को पहली और 8,18,335 को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,24,66,354 लोगों को पहली और 24,67,484 कोरोना के वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
Source: IOCL






















