'कनाडा नहीं, अमेरिका-पाकिस्तान में भी हो रही ऐसी चीजें', ट्रूडो के झूठे आरोपों पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता!
India Canada Relations: भारत-कनाडा कूटनीतिक विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से भाजपा आई है तब से कनाडा से इंडिया के रिश्ते खराब हुए हैं.
India Canada Relations: भारत-कनाडा कूटनीतिक विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बहुत चिंता की बात है. जब भी कुछ ऐसी परिस्थितियां बनती हैं तो इससे पता चलता है कि उस देश के साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं. पहले कनाडा के साथ भारत के रिश्ते बेहद अच्छे थे लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्ते भाजपा सरकार के आने के बाद बिगड़े.
भारत सरकार ने सोमवार (14 अक्टूबर) को उच्चायुक्त समेत अन्य राजनयिकों और अधिकारियों को कनाडा से वापस बुलाए जाने का फैसला किया है. भारत ने इसके अलावा छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करके उन्हें शनिवार (19 अक्टूबर) रात 12 बजे से पहले भारत छोड़ने का आदेश दे दिया. इसी को लेकर जब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है और ऐसा अमेरिका और पाकिस्तान में भी हुआ है.
"दिन-ब-दिन घटती जा रही हमारी इज्जत"
राशिद अल्वी बोले, "कनाडा के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहे पर आज वे इस हद तक खराब हो चुके हैं कि छह-छह डिप्लोमेट्स को वापस भेजना पड़ रहा है. बीजेपी कहती थी कि पूरे दुनिया में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. क्या यह वही डंका है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आहिस्ता-आहिस्ता दुनिया में भारत की स्थिति ऐसी कर दी है कि आज दिन-ब-दिन हमारी इज्जत घटती जा रही है और कनाडा के अंदर जो भी हुआ है यह उसका सबसे बड़ा सबूत है."
USA-Pakistan में भी लगाए जा चुके इल्जाम
कनाडा ने जो भारत पर आरोप लगाए, उसे लेकर राशिद अल्वी ने कहा कि कनाडा के आरोपों का भले ही भारत इनकार कर दे, लेकिन इसे कोई नहीं मानेगा और कनाडा को चाहिए कि वह इसका सबूत दे और फिर बताएं कि मामले में देश का हाथ है. भारत सरकार इसके बाद उन सबूतों की जांच करके बात को स्पष्ट करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इन परिस्थितियों से न केवल कनाडा बल्कि पूरी दुनिया में भारत की बदनामी होगी. ऐसा न केवल कनाडा के अंदर हुआ है बल्कि कई मुल्कों के अंदर हुआ है. ऐसे हालात अमेरिका और पाकिस्तान में भी हुए, जब देश पर इल्जाम लगाया जाता है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं होता था. भाजपा की सरकार आते ही यह इल्जामात लगने शुरू हुए हैं. इस बात को बेहद सिरियस लेने की जरूरत है