विश्वभर के नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी
भारत के 73वें स्वातंत्रता दिवस पर देश और दुनिया के कई बड़े लीडर ने पीएम मोदी को बधाई दी है. बधाई देने वालों में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटाय त्शेरिंग आदि हैं.

नई दिल्ली: विश्व के नेताओं ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी और भारत को एक घनिष्ठ मित्र बताया. मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटाय त्शेरिंग प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने वाले पहले नेताओं में शामिल थे.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने ट्वीट किया, ‘‘भारत हमारा पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र है और हम मालदीव और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे.’’मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि भारत दोनों देशों के बीच मजबूत मित्रता को महत्व देता है.
Warmest felicitations to @narendramodi and the people of India on the happy occasion of India’s. 73rd Independence Day. India is our neighbour and close friend and we shall continue working with the Indian Government to further strengthen the ties between Maldives and India. pic.twitter.com/ike0I0TGf9
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) August 15, 2019
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि उनका देश भारत की तेज आर्थिक प्रगति देखकर प्रसन्न है जो कि उसने पिछले पिछले सात दशकों में हासिल की है. मोदी ने इसके जवाब में उम्मीद जतायी कि पड़ोसी देशों के बीच मित्रता नयी ऊंचाइयां छूती रहेंगी और दोनों देशों के लोगों की समृद्धि बढ़ाएगी.
On the happy occasion of the Independence Day, I would like to congratulate His Excellency PM Shri Narendra Modijee @narendramodi, the Government and people of India. We are delighted to observe your rapid economic growth achieved over the past seven decades.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) August 15, 2019
भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग ने ट्वीट किया कि वह ‘‘दोनों देशों के बीच मित्रता का नया अध्याय खुलते देखते हैं.’’उन्होंने लिखा, ‘‘यद्यपि आज के लिए मैं भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत के लिए प्रार्थना करते हैं.’’
मोदी इस सप्ताह बाद में भूटान की यात्रा पर जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि त्शेरिंग का यह कहना सही है कि भारत और भूटान के बीच मजबूत मित्रता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मित्रता विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही है जो कि एक अच्छा संकेत है.मैं भूटान की अपनी यात्रा के दौरान आपसे मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं.’’
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















