Independence Day 2025 PM Modi Live: लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने की बड़ी घोषणा, देश शुरू कर रहा मिशन सुदर्शन चक्र
Independence Day 2025 PM Modi Speech Live: पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा कि भारत ने तय कर लिया है, न्यूक्लियर की धमकियों को अब नहीं सहेंगे.
LIVE

Background
देश आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. आजादी के उत्सव को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. दिल्ली में भी सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने पद पर रहते हुए 12वां भाषण दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7.21 बजे लाल किले पहुंचेंगे. इसके बाद 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के फहराया जाएगा. ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा. देश की तीनों सेनाएं गार्ड ऑफ ऑनर देंगी. वहीं इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी इसके बाद होगा. स्वतंत्रता दिवस के समारोह के लिए कई विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पहुंचने से पहले देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!''
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आजादी के जश्न के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ''समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूँ. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.''
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के लिए अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो सहित 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और 3,000 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय के जरिए तोड़फोड़-रोधी जांच, वाहनों के लिए अवरोधक और सत्यापन अभियान तेज किए गए हैं. सभी जिला पुलिस इकाइयों को बाजारों, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक सभा स्थलों पर पैदल गश्त करने का निर्देश दिया गया है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.
Independence Day 2025 PM Modi Live: पीएम मोदी ने विशेष अतिथियों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथियों से मुलाकात की.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथियों से मुलाकात की।#IndependenceDay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/7EPFqVZtwI
Independence Day 2025 PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा, अनेक योजनाओं का लाभ छोटे किसान तक पहुंच रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज हम देश के विकास की अनेक योजनाओं का लाभ छोटे किसान, पशुपालक और मछुआरों तक पहुंचा रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि हो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग हो, सिंचाई की योजना हो, क्वालिटी सीड्स हो, हर क्षेत्र में आज किसान को एक भरोसा हो गया है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























