क्रूर सज़ा! शरारत कर रहा था बच्चा, गुस्से में मां ने गर्म लोहे की छड़ से जला दिए हाथ, पैर और गर्दन
Karnataka news: कर्नाटक में एक महिला को अपने बेटे को गर्म लोहे की छड़ से जलाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि बच्चा अपनी मां को परेशान कर रहा था.

Karnataka news: देशभर में रोजाना ऐसी न्यूज देखने और सुनने को मिलती रहती है, जिनको देखने के बाद लगता है जैसे दुनिया से इंसानियत ही मर गई है. एक ऐसे ही घटना कर्नाटक से सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने बेटे को गुस्से में आकर गर्म छड़ी से जला दिया. हुबली शहर में इस महिला को अपने बेटे को गर्म लोहे की छड़ से जलाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. महिला ने कथित रूप से बेटे के 'शरारती' व्यवहार से नाराज होकर यह क्रूर सजा दी थी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मां को अपने बेटे के व्यवहार से गुस्सा आया
हुबली पुलिस ने बताया कि अनुषा हुलिमारा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को पुराने हुबली के टीपू नगर में हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनुशा अपने बेटे के व्यवहार से गुस्से में आ गई और उसने गर्म लोहे की छड़ से बच्चे के हाथ, पैर और गर्दन को जला दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बच्चे को उसकी मां से बचाया.
पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना
स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय कृत्य को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. ओल्ड टाउन हुबली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की. बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों को हस्तक्षेप करने और बच्चे को आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए कहा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बच्चा अपने जलते हुए घाव दिखाते हुए यह बता रहा है कि उसकी मां ने उसे गर्म लोहे की छड़ से जला दिया.
येे भी पढ़ें-
जमाई के साथ जीजा आयोग भी बना दीजिए… मेहरारू भी', भड़के तेजस्वी यादव, PM मोदी का नाम क्यों लिया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















