इमरान के शपथग्रहण में सिद्धू की शिरकत पर विवाद, बाजवा से गले मिले तो PoK के राष्ट्रपति के साथ बैठे
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री मसूद खान के साथ बिठाया गया.

इस्लामाबाद: पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने आज सुबह 10.50 बजे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथग्रहण समारोह में भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी शरीक हुए, लेकिन समारोह में उनके बैठने की जगह और पाकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
शपथग्रहण समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ बिठाया गया. इस सिंटिंग अरेंजमेंट पर कई देशों में भारत के राजदूत रहे विवेक काटजू ने सवाल खड़ा किए हैं.
'पाकिस्तान को ऐसा नहीं करना चाहिए' विवेक काटजू का कहना है कि पाकिस्तान को अपने मेहमान के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे रिश्तों पर असर पड़े. उनका कहना है कि PoK के राष्ट्रपति के साथ सिद्धू को बिठाना सही नहीं है. आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है.
'आर्मी चीफ से गले मिले सिद्धू ' सिद्धू के साथ जुड़ा दूसरा विवाद ये है कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से बड़ी गर्मजोशी से मिले और इस खुशदिली से मिले कि वो बाजवा से गले तक लग गए. वही बाजवा है, जिसके इशारे पर उसकी सेना हमारी सरहद पर खूनी जंग को हवा देता रहती है. सिद्धू के इस कदम से बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. बीजेपी के नेता जगदम्बिका पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इसपर जवाब देना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए. वहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के लुधियाना में सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं सरकारी टीवी चैनल ‘पीटीवी’ से बातचीत के दौरान सिद्धू ने खान की तारीफ करते हुए कुछ लाइनें पढ़ीं, ‘‘नयी सरकार के साथ पाकिस्तान में नयी सुबह हुई है जो इस देश की तकदीर बदल सकती है.’’ उन्होंने आशा जतायी कि खान की जीत पाकिस्तान-भारत शांति के लिए बेहतर साबित होगा.
शपथग्रहण समारोह में नहीं शामिल हुए कपिल देव और सुनील गावस्कर आपको बता दें कि इमरान खान ने निजी संबंधों के आधार पर सिद्धू, सुनील गावस्कर और कपिल देव को आमंत्रित किया था. हालांकि कपिल देव और गावस्कर शपथग्रहण समारोह में नहीं गए.
इमरान की आंखों में आंसू पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन ‘एवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक सादे समारोह में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख 65 वर्षीय खान को राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई. समारोह की शुरूआत सुबह साढ़े नौ बजे होनी थी लेकिन वह 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ.
इसकी शुरूआत राष्ट्रगान से हुई और बाद में कुरान की आयतों का तिलावत किया गया. पारंपरिक स्लेटी-काले रंग की शेरवानी पहने खान की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे. वह कुछ नर्वस भी थे, और इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शपथ पढ़ने के दौरान वह उर्दू के शब्द बोलने में अटक रहे थे. समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, क्रिकेटर से कमंटेटर बने रमीज राजा, पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम सहित अन्य कई विशिष्ट अतिथि समारोह में उपस्थित थे.
Source: IOCL























