हैदराबाद में महिला की हत्या कर फरार हुए दो आरोपी रांची से गिरफ्तार, जानें इंस्टाग्राम कैसा बना मददगार
हैदराबाद में एक महिला की हत्या कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में एक कैब ड्राइवर ने अपनी भूमिका निभाई और पुलिस को पहले सूचना दी.

हैदराबाद के कुकटपल्ली में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में एक कैब ड्राइवर की सतर्कता ने अहम भूमिका निभाई, जिसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखकर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार, कुकटपल्ली में एक महिला की हत्या के बाद आरोपी भाग निकले थे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी हत्या के बाद विशाखापत्तनम होते हुए रांची की ओर भाग गए हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विभिन्न माध्यमों से जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया.
कैब ड्राइवर ने पुलिस को दी जानकारी
इसी बीच, एक कैब ड्राइवर ने पुलिस को फोन कर बताया कि जिन लोगों को वह अपनी कैब में ले जा रहा है, वे वही लोग हैं, जिनकी तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर देख रहा था. कैब ड्राइवर ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर हत्या से जुड़ी खबरों में इन आरोपियों की तस्वीरें देखी थीं. उसने तुरंत हैदराबाद पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने कैब ड्राइवर से मिली जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई की. पुलिस ने झारखंड के रांची में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में थे और कैब ड्राइवर की सूझ-बूझ से उन्हें पकड़ना संभव हो पाया.
हैदराबाद में आरोपियों से पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस ने कैब ड्राइवर की सराहना की है और कहा है कि उसकी सतर्कता के कारण ही आरोपियों को इतनी जल्दी पकड़ा जा सका. आरोपियों को हैदराबाद लाया जा रहा है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या का मकसद क्या था और क्या इसमें कोई और भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:- मुंबई एयरपोर्ट पर नेपाली और बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी पासपोर्ट के साथ किया गया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















