2013 हैदराबाद ब्लास्ट केस में आतंकी यासीन भटकल समेत पांच को सजा-ए-मौत

नई दिल्ली: एनआईए की विशेष अदालत ने 2013 के हैदराबाद ब्लास्ट केस में इंडियन मुजाहिद्दीन के मुखिया यासीन भटकल समेत पांच आतंकियों को मौत की सजा सुनाई. 2013 के हैदराबाद ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा घाय़ल हुए थे.
यासीन भटकल के अलावा पाकिस्तानी नागरिक जिया-उर-रहमान को भी एनआईए कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई. यासीन भटकल, असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी, जिया-उर-रहमान उर्फ वकास, मुहम्मद तहसीन अख्तर उर्फ हसन और अयाज शेख को कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही दोषी माना था.
पुलिस की शुरुआती जांच में कोई सबूत ना मिलने के बाद इस जांच को एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था. एनआईए को पहला सुराग एक दुकान के सीसीटीवी वीडियो के जरिए मिला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























