गृह मंत्रालय ने ममता सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- नहीं बदला जाएगा पश्चिम बंगाल का नाम
ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला रखने का प्रस्ताव पेश किया था जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है.

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने बंगाल का नाम बदलने की बात कही थी. दरअसल, ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिसे गृह मंत्रालय ने ठुकरा दिया है. गृह मंत्रालय ने साफ किया कि पश्चिम बंगाल का नाम नहीं बदला जाएगा.
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' रखने का प्रस्ताव पेश किया था. आज राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राज्य के नाम में परिवर्तन के लिए संविधान संशोधन की जरूरत होती है.
यह कोई पहला मौका नहीं जब ममता बनर्जी की सरकार ने इस तरह का प्रस्ताव दिया हो. इससे पहले साल 2011 में भी राज्य का नाम बदल कर 'पश्चिम बंगो' रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन केंद्र ने तब भी प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















