ब्लेड में क्यों होते हैं इतने होल और क्या है इसके खास डिजाइन का मतलब, जानें यहां
स्टेनलेस स्टील ब्लेड के बीच में विभिन्न आकृति के अनेक होल बने रहते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि क्या हैं इन डिजाइन के मतलब और ब्लेड के बीच में क्यों होते हैं इतने होल.

नई दिल्ली: स्टेनलेस स्टील ब्लेड का डिजाइन आपने भी देखा ही होगा. इन ब्लेड्स के बीच में विभिन्न आकृति के अनेक होल होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि क्या ये होल ऐसे ही होते हैं या फिर इसके पीछे कोई वजह है. ब्लेड के इन डिजाइन के पीछे की वजह क्या है ये हम आपको बताएं इससे पहले आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि इस दुनिया में कोई चीज बिना अर्थ के नहीं होता है और खासकर जब तकनीक की मदद से किसी चीज का निर्माण किया जाता है तो उसके हर चीज के पीछे एक खास मकसद होता है.
ब्लेड का सबसे अधिक इस्तेमाल शेव करने (दाढ़ी बनाने) में किया जाता है. लेकिन आज के समय में अधिकतर लोग जिस रेजर से दाढ़ी बनाते हैं वो कुछ साल पहले तक चलन में नहीं था. पहले के समय में जो रेजर चलन में था उसमें पूरा ब्लेड एक साथ फिट होता था. इस ब्लेड के उन रेजर्स में फिट बैठाने के लिए इन खास डिजाइन की जरूरत थी. इन ब्लेड्स के होल्स को उन रेजर्स के प्वाइंट में फिट बैठाकर उसे कसा जाता था. इसके बाद रेजर दाढ़ी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इन रेजर्स की मदद से लोग एक ब्लेड से कम से कम दो दाढ़ी बनाते थे. चूंकि ब्लेड को बिना तोड़े रेजर में फिट किया जाता था इसके तहत ब्लेड का हिस्सा रेजर में दोनों तरफ से खुला रहता था. ऐसे में ब्लेड के एक भाग से लोग एक बार दाढ़ी बनाते थे जबकि दूसरे हिस्से को दूसरे दिन के लिए बचाकर रखा जाता है. ये रेजर अब भी चलन में हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल धीरे-धीरे कम हो रहा है. नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























