बाढ़ के हालात में स्वास्थ्य अधिकारियों से लगातार हो रहा है संपर्क : जे पी नड्डा
आपको बता दें कि इस वक्त असम के 24 जिलों में करीब 17 लाख लोग अभी तक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य जे पी नड्डा ने बाढ़ के हालात का सामना कर रहे असम की मदद के लिए राज्य सरकार को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है. साथ ही अपने मंत्रालय को राज्य के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क में रहने का कहा है.
नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘@MoHFW_INDIA से असम के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क में रहने को कहा है. हम इस स्थिति में असम के भाइयों और बहनों के साथ हैं.’’
Asked officials of @MoHFW_INDIA to be in touch with health officials of Assam. We are with our brothers & sisters of Assam in this situation https://t.co/PgqOKbOJvr
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 12, 2017
नड्डा ने राज्य में बाढ़ की स्थिति जानने के लिए असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल से भी बात की. आपको बता दें कि इस वक्त असम के 24 जिलों में करीब 17 लाख लोग अभी तक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















