टीबी से जंग में इंडिया बना 'चैंपियन'! जेपी नड्डा बोले- 2025 में ही भारत हो जाएगा इस बीमारी से मुक्त
भारत टीबी मुक्त होने की राह में दुनिया से दोगुनी गति पर चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने पहले ही इसकी सराहना की है. 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7% की गिरावट आई है.

JP Nadda On TB: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार (28 फरवरी,2025) को कहा कि भारत इस साल के अंत तक तपेदिक (टीबी) को खत्म करने का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह बयान ओडिशा के पुरी में आयोजित 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया.
टीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार की रणनीति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में, नड्डा ने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के तहत 2030 तक टीबी को समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य का उल्लेख किया. हालांकि, भारत ने इस लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त करने का संकल्प लिया है और इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं.
100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान
देशभर के 455 जिलों में चलाए गए 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक पांच लाख टीबी रोगियों की पहचान की जा चुकी है.
सरकार इस व्यापक अभियान को सभी जिलों और प्रखंडों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है. लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक देश से टीबी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके.
8 सालों में टीबी की घटनाओं में 17.7% की गिरावट
इससे पहले 4 नवंबर,2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा था," हम टीबी मुक्त भारत बनाने की अपनी कमिटमेंट में दृढ़ हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की उल्लेखनीय प्रगति को मान्यता दी है, जिसमें 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7% की गिरावट आई है - यह दर वैश्विक गिरावट 8.3% से दोगुनी से भी अधिक है. यह स्वीकृति टीबी देखभाल और नियंत्रण के लिए भारत के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण को दर्शाती है."
बता दें कि भारत सरकार की ओर से सक्रिय टीबी पहचान अभियान, नि:शुल्क इलाज और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ें- Pune Rape Case: कैसे पकड़ा गया बस में हैवानियत करने वाला? खोजी कुत्ते, ड्रोन, सैकड़ों पुलिसकर्मी और 68 घंटे
Source: IOCL






















