एक्सप्लोरर
अखिलेश यादव का ट्वीट कॉपी करके ट्रोल हुए हार्दिक पटेल
सोशल मीडिया पर लोगों ने हार्दिक पटेल के इस ट्वीट को लेकर उनकी खिल्ली उड़ानी शुरु कर दी है.

नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक ट्वीट कॉपी करने के बाद ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि हार्दिक पटेल ने आजतक कभी अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं की है. लेकिन अब एक ट्वीट के जरिए अखिलेश के साथ-साथ हार्दिक पटेल की भी चर्चा की जा रही है. दरअसल सात नवंबर की शाम को नोटबंदी की बरसी पर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था. उसके क़रीब 24 घंटे बाद हार्दिक पटेल ने भी नोटबंदी को लेकर एक ट्वीट किया. लेकिन उन्होंने अपनी तरफ़ से कुछ पोस्ट नहीं किया, बल्कि अखिलेश यादव वाले ट्वीट की कॉपी कर उसे पोस्ट कर दिया. अखिलेश यादव का ट्वीट
हार्दिक पटेल का ट्वीटअर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2017
अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है. — Hardik Patel (@HardikPatel_) November 8, 2017इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हार्दिक के इस ट्वीट को लेकर उनकी खिल्ली उड़ानी शुरु कर दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















