Gujarat Election 2022: 'सत्ता से बेदखल लोग वापसी के लिए निकाल रहे यात्रा', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्र नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग पदयात्रा पर निकले हैं उन्हें मूंगफली और बिनौला (कपास के बीज) फसलों का फर्क नहीं पता है.

Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (21 नवंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. चुनावी राज्य गुजरात के सुरेंद्र नगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनावों में विकास की बात ना करके उनको औकात दिखा देने की बात कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब चुनाव में विकास की बात नहीं करती है. इसकी जगह कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं. उनका घमंड देखिए. निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं. मेरी कोई औकात नहीं है.
उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’,‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें. मोदी ने कहा कि वह ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उनका ध्यान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर केंद्रित है.
मेधा पाटेकर पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग सत्ता में लौटने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. वे ऐसे लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं जिन्होंने कानूनी याचिकाओं के माध्यम से नर्मदा बांध परियोजना को रोकने का काम किया और 40 वर्ष तक गुजरात को प्यासा रखा. इस चुनाव में गुजरात की जनता पदयात्रा करने वालों को सबक सिखाकर रहेगा. जनता उन्हें भी सबक सिखाएगी जिन्होंने नर्मदा परियोजना का विरोध किया था.
प्रधानमंत्री का इशारा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर की ओर था. पाटकर हाल में राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत बचाओ यात्रा में शामिल हुई थीं. मोदी ने कहा कि एक समय था जब इस क्षेत्र की जनता को पानी के संकट का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि उस समय मैंने यह स्थिति सुधारने का प्रण लिया था. मैंने कहा था कि नर्मदा परियोजना से अगर किसी को सबसे अधिक फायदा होगा तो वह सुरेंद्रनगर जिले को होगा. और आज मेरी बात सच साबित हुई है क्योंकि यह क्षेत्र इस परियोजना से सर्वाधिक लाभांवित हो रहा है.
राहुल गांधी पर नाम लिये बिना कसा तंज
राहुल गांधी पर एक और तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पदयात्रा पर निकले हैं उन्हें मूंगफली और बिनौला (कपास के बीज) फसलों का फर्क नहीं पता है. बिना किसी का नाम लिए मोदी ने कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं.
उन्होंने कहा कि देश के कुल नमक उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा गुजरात में होता है लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नमक उत्पादन करने वालों की ओर ध्यान नहीं दिया. नमक बनाने का काम करने वाले समुदाय को अगरिया कहा जाता है. मोदी ने कहा कि 2017 के चुनाव में सुरेंद्रनगर जिले की जनता ने कुछ सीटें कांग्रेस को देकर गलती की थी क्योंकि विपक्षी विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.
पायलट-गहलोत विवाद पर गुजरात चुनाव के बाद फैसला, सीएम समर्थकों को जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























