कश्मीर के हालात से निपटने में सरकार नाकामयाब: शरद यादव

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद शरद यादव का कहना है कि कश्मीर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और सरकार इस स्थिति से निपटने में नाकामयाब रही है. आपको बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव विपक्षी दलों के समर्थन से कश्मीर में सम्मेलन आयोजित करने पर काम कर रहे हैं.
इस आयोजन के सिलसिले में शरद यादव ने कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेताओं से मुलाकात की है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात की जो कि उस गैर सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जिसने कश्मीर का दौरा किया था. वहां की स्थिति पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के प्रयास के तहत उन्होंने यह मुलाकात की.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘घाटी की स्थिति काफी गंभीर हो गई है और पिछले तीन सालों में हाथ से निकल गई है. वहां शांति लाना अब काफी चुनौतीपूर्ण है. यह आतंकवाद की चपेट में है जो पिछले 15 सालों में नहीं दिखा. सरकार इसको नियंत्रित नहीं कर पा रही है.’’
उन्होंने कथित गोरक्षकों द्वारा हिंसा करने के मामलों का उदाहरण दिया और आरोप लगाया कि देश के कुछ हिस्से में जातीय हमले हुए हैं और बीजेपी से जुड़े संगठन इन ‘‘निराशाजनक’’ घटनाओं में शामिल रहे हैं.
Source: IOCL





















