गोवा में ऑक्सीजन की कमी से मौत की जिम्मेदारी लेने से सरकार का इनकार, कहा- मौतों को ऑक्सीजन की कमी से जोड़ना गलत
गोवा की विपक्षी पार्टी गोवा फॉरवर्ड राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है. विपक्ष का दावा है कि गोवा मेडिकल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पांच दिनों में 83 कोविड मरीजों की मौत हो गई.

पणजी: गोवा मेडिकल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों की मौत के मामले में विपक्षी पार्टी गोवा फॉरवर्ड ने मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग की थी. लेकिन गोवा सरकार ने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात से इनकार कर दिया है कि गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हुईं है. सरकार का कहना है कि होने वाली मौतों को ऑक्सीजन की कमी से आपस में जोड़ा नहीं जा सकता.
दरअसल, विपक्षी पार्टी गोवा फॉरवर्ड के नेता विजय सरदेसाई ने दावा किया है कि शुक्रवार रात गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से और 8 लोगों की मौत हो गई. इस तरह पांच दिनों में अबतक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है. सरदेसाई का कहना है कि गोवा राज्य के 60 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार
ने 300 करोड़ की विशेष सहायता निधि बजट में अनाउंस की थी. जिसका सेलिब्रेशन भी राज्य सरकार ने शुरू कर दिया था. लेकिन सरदेसाई ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सेलिब्रेशन के लिए अगर 300 करोड़ मिल सकते हैं तो कोरोना संकट में केंद्र सरकार ने गोवा की मदद क्यों नहीं की.
गोवा सरकार 21 निजी अस्पतालों में भर्ती प्रोटोकॉल अपने हाथ में लेगी
इसके बाद शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एलान किया है कि सरकार राज्य के 21 निजी कोविड अस्पतालों की भर्ती प्रवेश प्रक्रियाओं को अपने नियंत्रण में ले लेगी. क्योंकि इन अस्पतालों में कोविड के इलाज के लिए 50 प्रतिशत बेड आरक्षित नहीं किए जा सके हैं.
सावंत ने यह भी कहा कि यह निर्णय सोमवार से लागू होगा. यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि निजी क्षेत्र के अस्पताल सरकार द्वारा कोविड रोगियों के इलाज के लिए अपनी बिस्तर क्षमता का 50 प्रतिशत आरक्षित करने के अनुरोध को लगातार नजरअंदाज कर रहे थे. इन अस्पतालों में अब कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. सरकार इन अस्पतालों को हमारे कार्यक्रम के अनुसार फीस का भुगतान करेगी.
ये भी पढ़ें-
Cyclone Tauktae: चक्रवात तूफान 'तौकते' में तब्दील, NDRF की 100 टीमें तैनात, वायुसेना-नौसेना भी सतर्क
गोवा के सभी प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त में होगा कोरोना का इलाज, सीएम प्रमोद सावंत ने किया एलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















