Giriraj Singh Slams Asaduddin Owaisi: ‘आपके पिता जी का नहीं है भारतीय संविधान’, ओवैसी के इंच-इंच वाले बयान पर गरजे गिरिराज सिंह
Giriraj Singh Slams Owaisi: सदन में वक्फ कानून संशोधन पर बोलते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर बिल पास होता है तो देश में अस्थिरता आ जाएगी.

Giriraj Singh Slams Asaduddin Owaisi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल. मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के देश में अस्थिरता लाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को कहा है कि भारत का संविधान किसी के पिता जी का संविधान नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी गलतफहमी में न जिएं. कानून के ऊपर कोई भी नहीं है हिंदू हो या मुसलमान, जो कहेगा वैसा वक्फ बोर्ड में होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि सोशल इक्वलिटी की बात कांग्रेस से पूछिए. सोशल इक्वलिटी कानून है. ये डराने की कोशिश कर रहें हैं. देश डर से नहीं कानून से चलता है. यही नहीं गिरिराज सिंह ने लोगकभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि उनकी मानसिकता भारत विरोधी है. वह तो चीन से पैसा खाते हैं.
क्या बोले थे AIMIM सांसद
सदन में भाषण के दौरान वक्फ कानून संशोधन पर बोलते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार वक्फ कानून लेकर आती है तो यह संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 14 का घोर उल्लंघन होगा और इससे देश में सामाजिक स्थिरता आ जाएगी. ओवैसी ने यह भी कहा कि पूरे मुस्लिम बिरादरी ने इस कानून को खारिज कर दिया है. अगर यह बिल पास हो जाता है तो वक्फ की कोई भी प्रॉपर्टी नहीं बचेगी.
वक्फ संपत्तियों को लेकर क्या बोले थे ओवैसी?
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार विकसित भारत बनाना चाहती है और ऐसा ही हम भी चाहते हैं, लेकिन आप इस देश को 80 और 90 के दशक में ले जाना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. वक्फ की संपत्तियों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक गर्वित भारतीय मुसलमान होने के नाते मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं जाने दूंगा, मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं छोडूंगा. यह संपत्ति हमारी है, हमें किसी से मिली हुई नहीं है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता क्योंकि वक्फ उनके लिए इबादत की शक्ल में है.”
यह भी पढ़ें- Waqf Bill: वक्फ की जमीन पर 15 लाख किराएदार! टेंशन में आई JPC, रिपोर्ट में बोली- इन्हें सता रहा डर
Source: IOCL





















