फ्रांस से दिल्ली पढ़ने आई नाबालिग से यौन शोषण, आरोपी फरार
पीड़ित लड़की का बयान CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवा लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पीड़िता स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस से दिल्ली पढ़ाई करने आई थी.

नई दिल्ली: दिल्ली में फ्रांस की एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण की घटना एक भारतीय छात्र के घर पर हुई जिसके वहां वो रुकी हुई थीं. 16 साल की छात्रा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस से दिल्ली पढ़ाई करने आई थी. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पीड़ित लड़की का बयान CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवा लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी दिल्ली से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद लड़की को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है.
दर्ज शिकायत के अनुसार घटना कथित तौर पर 18 अक्टूबर की शाम को हुई है. दिल्ली साउथ रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेश श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फ्रांस के दिल्ली में स्थित दूतावास का मामले पर कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिल गई है और वे लोग पीड़ित लड़की के संपर्क में हैं.
मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की ने घटना की जानकारी अपने सहपाठियों और क्लास टीचर के साथ शेयर की. इसके बाद एक फ्रेंच टीचर ने मामले की जानकारी फ्रेंच दूतावास और लड़की के परिवार वालों को दी. पुलिस ने बताया कि लड़की ने शिकायत 23 अक्टूबर को दर्ज कराया था.
लड़की की शिकायत में बताया है कि वह कहीं जाने के लिए कमरे में अकेले कपड़े बैग में पैक कर रही थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ. पीड़िता ने कहा कि इसके बाद वो रूम से बाहर चली गईं, लेकिन जब वो फिर रूम में आई तो आरोपी वहीं था.
यह भी पढ़ें-
थरूर ने पीएम मोदी को बताया 'शिवलिंग पर बैठा बिच्छू', ये पहला मौका नहीं जब बयान पर हो रहा विवाद
जापान: भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- जमीन से अंतरिक्ष तक हो रहे कई बदलाव
देखें वीडियो-
Source: IOCL























