एक्सप्लोरर
दिल्ली: सुल्तानपुरी में जूता फैक्ट्री में भीषण आग, 4 मजदूर की झुलस कर मौत
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के राजा पार्क में जूते की फैक्ट्री में आग लगने से कम-से-कम चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई. आग की खबर के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के राजा पार्क में जूते की फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई. दिल्ली दमकल सेवा अधिकारी ने कहा कि आग सुल्तानपुरी के राजा पार्क कारखाने में सुबह 6.35 के करीब लगी. आग लगने के दौरान कारखाने के अंदर दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे. दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा, "चार मजदूर कारखाने के अंदर फंस गए थे, उनकी दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई. उन्हें संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं." अधिकारी ने कहा, "आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. सुबह 9.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया."
#SpotVisuals Delhi: 4 dead after fire broke out a godown in Sultanpuri at around 6 am in the morning, 9 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/Mbw8vdEU6R
— ANI (@ANI) April 9, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























