आंध्र प्रदेश में पिता ने हथौड़े से की बेटे की हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
हथौड़े से वार करने वाले व्यक्ति की पहचान वीरा राजू के रूप में हुई है. अपने 40 साल के बेटे जाला राजू की हत्या के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापट्टनम से एक डरावना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में एक व्यक्ति हथौड़े से अपने बेटे पर वार करता हुआ दिखाई दे रहा है और तब तक मारता है, जब तक की उसकी मौत नहीं हो जाती.
हथौड़े से वार करने वाले व्यक्ति की पहचान वीरा राजू के रूप में हुई है. अपने 40 साल के बेटे जाला राजू की हत्या के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की वजह उसने संपत्ति का विवाद बताया है.
स्टूल पर बैठे बेटे पर पीछे से किया वार
सीसीटीवी फुटेज में घर के बरामदे या कार-पार्किंग एरिया में उसका बेटा एक स्टूल पर बैठा दिखाई देता है और वीरा राजू उसके पीछे जाकर खड़ा होता है और फिर उसके सिर पर हथौड़े से वार करने लग जाता है. इसके बाद उसका बेटा नीचे गिर जाता है. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच संपत्ति को लेकर पहले बहस हुई थी, उसके बाद पिता ने इस घटना को अंजाम दिया.
विशाखापट्टनम के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "वीरा राजू ने एक संपत्ति विवाद को लेकर गर्मागर्म बहस होने के बाद अपने बेटे जाला राजू की हत्या की. वीरा राजू ने हथौड़े से बेटे पर वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई."
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के पार, कल आए 66 हजार से ज्यादा मामले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















