एजाज़ लकड़वाला की और बढ़ी मुश्किलें, वसूली केस में दर्ज हुआ गैंगस्टर के खिलाफ एक और मामला
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद गैंगस्टर एजाज़ लकड़वाला के खिलाफ अब तक 25 से अधिक मामले दर्ज हो गए हैं.

मुंबई पुलिस के लिए कभी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर रहा एजाज़ लकड़वाला जब से पुलिस की गिरफ़्त में आया है तब से कई लोगों ने उसके खिलाफ वसूली का मामला दर्ज करवाया है. हाल ही में मुंबई सेंट्रल के एक व्यापारी की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने लकड़वाला के खिलाफ एक और वसूली का मामला दर्ज किया है.
मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस को एक व्यापारी ने शिकायत की थी कि वो भी लकड़वाला की धमकी का शिकार रहा है. आपको बता दें की उसकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वो अगर लकड़वाला से कभी परेशान हुए हैं तो वो सामने आकर अपना बयान दर्ज करवाएं.
2 करोड़ रुपए की मांग की थी- व्यापारी का आरोप
सूत्रों ने बताया कि मुंबई सेंट्रल के रहने वाले एक व्यापारी ने शिकायत की थी कि जब लकड़वाला गिरफ्तार नहीं हुआ था तब उसने इससे 2 करोड़ रुपए मांगे थे और धमकी भी दी थी. एक अधिकारी ने बताया की यह घटना जून 2013 और 2017 के बीच की है जब लकड़वाला ने व्यापारी को धमकाया था. व्यापारी के मुताबिक उस समय लकड़वाला का डर उसमें था और जिस वजह से उसे पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी पर अब उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस के पास एक के बाद एक शिकायतकर्ता आ रहे हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्टोर्शन सेल कर रही जांच
व्यापारी के मुताबिक उस समय लकड़वाला ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी और कहा था की अगर वो पैसे नहीं देगा तो उसे मार दिया जाएगा. आपको बता दें कि अब तक लकड़वाला के खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं जिनकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्टोर्शन सेल कर रही है.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















