आज नहीं दिखा चांद, शनिवार को देशभर में मनाई जाएगी ईद
Eid 2018 Celebration: शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, ‘‘देश के किसी भी हिस्से में चांद नहीं दिखा. इसलिए अब ईद शनिवार को होगी. इस बार के रमजान का कल आखिरी रोजा होगा.’’ इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है.

नई दिल्ली: देश में कहीं से भी चांद नजर नहीं आने की वजह से अब ईद शनिवार को मनाई जाएगी, जामा मस्जिद की ‘मरकजी रुयते हिलाल कमेटी’ की बैठक के बाद यह घोषणा की गई कि देश में कहीं चांद नजर नहीं आया है और ऐसे में कल ईद नहीं होगी.
Shahi Imam of Jama Masjid announced that Eid will be celebrated on June 16 (Saturday), as there was no sight of moon anywhere across the country today.
— ANI (@ANI) June 14, 2018
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया, ‘‘देश के किसी भी हिस्से में चांद नहीं दिखा. इसलिए अब ईद शनिवार को होगी. इस बार के रमजान का कल आखिरी रोजा होगा.’’ केरल में कल ईद मनाई जाएगी, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केरल के मुस्लिम धर्म गुरू ने कहा कि कोझिकोड में चांद देखा गया. इस्लामी कैलेंडर के तहत रमजान का महीना पूरा होने पर ईद मनाई जाती है.
Source: IOCL





















